केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ाई, जानें होली पर ऐसा क्या हो गया? अधिकारियों ने डाला डेरा

Last Updated:March 15, 2025, 07:45 IST
Jodhpur News : जोधपुर में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धुलंडी पर उनके काफिले पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने आरोपी प्रमोद कच्छवाह को हिरासत में ले लिया है.
होली पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया गया था.
हाइलाइट्स
गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ाई गई.धुलंडी पर काफिले पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट.आरोपी प्रमोद कच्छवाह हिरासत में लिया गया.
जोधपुर. केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के उनके गृह नगर जोधपुर स्थित घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहां पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है. शेखावत के काफिले पर धुलंडी के दिन हुए हमले के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया. शेखावत की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. शेखावत के काफिल में शामिल रिजर्व गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
केन्द्रीय मंत्री शेखावत होली के मौके पर जोधपुर दौरे पर हैं. वे धुलंडी पर जोधपुर के मंडोर में आयोजित पारंपरिक रावजी की गैर में शामिल होने पहुंचे थे. शेखावत का काफिला मंडोर उद्यान के पास रुका था. वे वहां अपनी गाड़ी से उतरकर जनता से मिलने पहुंच गए. इसी बीच किसी शरारती तत्व ने हॉकी से वार करके शेखावत के काफिले में शामिल रिजर्व गाड़ी का कांच फोड़ दिया.
पुलिस ने आरोपी शख्स को लिया हिरासत मेंइस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोई समझ नहीं पाया कि आखिर ऐसा किसने और क्यों किया ? इस घटना के बाद शेखावत और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने शेखावत के काफिले की गाड़ी का कांच फोड़ने के आरोप में प्रमोद कच्छवाह नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
गैर में करीब 8 से 10 हजार लोग एकत्रित होते हैंउल्लेखनीय है कि मंत्री के काफिले में एक रिजर्व गाड़ी होती है. यह रिजर्व गाड़ी इसलिए होती कि ताकि रास्ते में कहीं भी मंत्री की गाड़ी में कोई तकनीकी खामी आने पर वे उसमें सफर कर सकें. हमलावर ने उसी गाड़ी को निशाना बनाया. जोधपुर में रावजी की गैर में मंडोर उद्यान के पास करीब 8 से 10 हजार लोग एकत्रित होते हैं. अधिकांश लोगों के हाथों में हॉकी के बल्ले या लठ्ठ होते हैं. इस पारंपरिक गैर का आयोजन सदियों से होता आ रहा है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 07:45 IST
homerajasthan
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ाई, जानें ऐसा क्या हो गया?