चेहरे में घुसे कांच के टुकड़े, बहने लगा था खून, सलमान खान के साथ शूटिंग के दौरान इस विलेन का हुआ था बुरा हाल

Last Updated:March 15, 2025, 12:24 IST
Adi Irani On Salman Khan: सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साल 2001 में आई थी. हाल ही में आदि ईरानी ने सेट पर हुए एक हादसे को याद किया. उन्होंने बताया कि सलमान के साथ शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत चोट ल…और पढ़ें
आदि ईरानी ने सलमान खान के साथ शूटिंग का बताया किस्सा.
हाइलाइट्स
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर को लगी थी चोट.सलमान खान ने अगले दिन माफी मांगी थी माफी.एक्टर ने सालों बाद सुनाया पुराना किस्सा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है. हाल ही में आदि ईरानी ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक एक्शन सीन के दौरान वह बुरी तरह तरह घायल हो गए थे, लेकिन सलमान खान को कोई फर्क नहीं पड़ा. फिर दूसरे दिन सलमान ने उनसे माफी मांगी थी.
फिल्ममंत्रा मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में आदि ईरानी ने बताया कि सलमान खान बहुत इंटेलिजेंट हैं, वह बेवकूफ नहीं हैं, तभी तो आज वह सलमान खान हैं. एटिट्यूड के साथ में भी वह चल क्यों रहे हैं क्योंकि ये एटिट्यूड नहीं, बल्कि उनका स्टाइल है. लोगों ने उन्हें एक्सेप्ट किया है, क्योंकि वह बुरे नहीं, अच्छे इंसान हैं.
बुरी तरह घायल हो गए थे आदि ईरानीआदि ईरानी ने सलमान खान के साथ ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग का किस्सा बताया. उन्होंने कहा, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे कांच के फ्रेम में घुसा दिया था. कांच के टुकड़े मेरे चेहरे में घुस गए थे. खून बहने लगा था. बहुत बुरा हाल हो गया था मेरा. अगर मैं मना कर देता, तो शूटिंग कैंसिल हो जाती. एक-दो महीने तक शूट नहीं होता और फिर प्रोड्यूसर का बहुत ज्यादा खर्चा हो जाता, लेकिन मैंने प्रोड्यूसर को सपोर्ट किया.’
सलमान खान ने दूसरे दिन मांगी थी माफीएक्टर ने बताया कि उनके घायल होने के बाद सलमान का कैसा रिएक्शन था. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे चोट लगी थी, तो वह बाहर ही निकल गए थे. कोई माफी नहीं, कुछ नहीं. वह सीधे बाहर चले गए. उन्होंने खून देखा, लेकिन फिर भी बाहर चले गए और अपने रूम में जाकर बैठ गए. लेकिन अगले दिन जब मैं शूट के लिए आया, तो उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा कि आदि मुझे माफ करना, मुझे सच में बहुत बुरा लग रहा है. मैं तुम्हारी आंखों में भी नहीं देख सकता था. मुझे इतना बुरा लग रहा था. उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की, उन्हें सच में बहुत बुरा लगा था.’
शत्रुघ्न सिन्हा की 49 साल पुरानी वो धांसू फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट, फिर साउथ में 4 बार बना रीमेक
साल 2001 में रिलीज हुई थी फिल्मबताते चलें कि ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. डायरेक्शन अब्बास-मस्तान ने किया था. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा लीड किरदारों में नजर आई थीं. फिल्म की कहानी एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सेक्स वर्कर को सरोगेट मां के लिए हायर करते हैं.
First Published :
March 15, 2025, 12:24 IST
homeentertainment
चेहरे में घुसे कांच के टुकड़े, सलमान संग शूट के दौरान विलेन का हुआ था बुरा हाल