आ गई गर्मी! डाइट में शामिल कर लें ये सुपरफूड, हाइड्रेशन के साथ मिलेगी ग्लोइंग स्किन

Last Updated:March 15, 2025, 13:44 IST
आज हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप गर्मी के मौसम में भी खुद को फिट और ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं.
गर्मी के लिए बेस्ट हैं ये फूड.
हाइलाइट्स
खीरा शरीर को हाइड्रेटेड और ठंडा रखता है.तरबूज 92% पानी से भरपूर, हाइड्रेशन और ऊर्जा देता है.नींबू पानी विटामिन सी से भरपूर, इम्यूनिटी मजबूत करता है.
गर्मी का मौसम आते ही शरीर की जरूरतें भी बदलने लगती हैं. इस दौरान शरीर को सबसे ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है, ताकि आपके शरीर से पानी की कमी न हो. अगर आपको गर्मी ज्यादा सताती है यानी शरीर से पसीना निकलता है तो आपको पानी पीते रहना चाहिए. पानी पीने से आपका एनर्जी लेवल बरकरार रहता है. अगर इस मौसम में सही आहार लिया जाए, तो न केवल गर्मी को आसानी से झेला जा सकता है, बल्कि ताजगी और स्वास्थ्य भी बनाए रखा जा सकता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप गर्मी के मौसम में भी खुद को फिट और ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं.
खीरागर्मी में खीरा या ककड़ी एक बेहतरीन सुपरफूड साबित हो सकता है. इसमें करीब 95% पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. खीरे का सेवन करने से पेट की जलन और गर्मी शांत होती है और यह शरीर को ठंडा बनाए रखता है. इसके अलावा, यह टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है. इसे आप सलाद, रायता या जूस के रूप में अपने आहार में शामिल कर सकते हैं. खीरा न सिर्फ ताजगी देता है बल्कि वजन घटाने में भी सहायक होता है.
तरबूजयह गर्मी में सबसे अधिक खाए जाने वाले फलों में से एक है और इसकी वजह है इसका 92% पानी से भरपूर होना. यह न केवल शरीर को ठंडक और हाइड्रेशन देता है, बल्कि इसके सेवन से शरीर की पानी की कमी पूरी होती है, जिससे आप ऊर्जावान महसूस करते हैं. इसके अलावा, तरबूज में मौजूद लाइकोपीन, विटामिन ए और सी त्वचा और शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. गर्मी में इसे रोजाना खाने से शरीर को राहत मिलती है और लू लगने का खतरा भी कम होता है.
सत्तूगर्मी में सत्तू का शरबत एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर है. यह भूने हुए चने से तैयार किया जाता है, जो प्रोटीन और फाइबर का शानदार स्रोत है. सत्तू का सेवन करने से शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा मिलती है और यह पाचन को भी बेहतर बनाता है. इसे पानी, नींबू और हल्का सा नमक मिलाकर पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और यह गर्मी में होने वाली थकान और कमजोरी को दूर करने में मदद करता है.
नींबू पानी गर्मी के मौसम में नींबू पानी से बेहतर और कोई सुपरफूड नहीं हो सकता. यह विटामिन सी से भरपूर होता है, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी मजबूत करता है. यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ शरीर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है. गर्मी में नींबू पानी पीने से लू से बचाव होता है और ताजगी बनी रहती है.
First Published :
March 15, 2025, 13:41 IST
homelifestyle
आ गई गर्मी! डाइट में शामिल कर लें ये सुपरफूड, रहेंगे फिट