IPL: काव्या मारन को खुशी के मारे आज नींद नहीं आएगी, फिट हो गया SRH का खतरनाक ऑलराउंडर

Last Updated:March 15, 2025, 13:11 IST
Nitish Kumar Reddy फिट होकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में वापसी को तैयार हैं. उन्होंने बीसीसीआई के फिटनेस टेस्ट पास किए. SRH ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था.
नीतीश रेड्डी फिट होकर सनराइजर्स हैदराबाद के कैम्प में लौट आए.
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खुशखबरी है. 22 मार्च से शुरू हो रहे 18वें सीजन से पहले टीम का धाकड़ ऑलराउंडर फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार है. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं. विशाखापट्टनम के रहने वाले रेड्डी साइड स्ट्रेन से परेशान थे. जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए थे.
18.1 का शानदार यो-यो स्कोरपीटीआई को पता चला है कि नीतीश ने यहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है. आंध्र के इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडन गार्डंस में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी.
काव्या मारन ने बुलाया स्पेशल प्लेयर, SRH को इस बार IPL जीतने से कोई नहीं रोक सकता!
SRH ने 6 करोड़ में किया रिटेननीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया था, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए थे. नीतीश को पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपये में बरकरार रखा था. उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे.
SA20: काव्या मारन का दिल जीत गया लंबी जटाओं वाला ‘मलंग’, कभी भारत को दिया था जख्म
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ठोकी थी सेंचुरीनीतीश रेड्डी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी प्रभावित किया था. मेलबर्न में चौथे टेस्ट में 114 रन की साहसिक पारी भी खेली थी. नीतीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे, जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉडपैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर, कामिन्दु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा और सचिन बेबी
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 15, 2025, 13:11 IST
homecricket
काव्या मारन को खुशी के मारे नींद नहीं आएगी, फिट हो गया SRH का खतरनाक ऑलराउंडर



