AAP-BJP के बीच सियासी सेटिंग? केजरीवाल की अमृतसर में चौंकाने वाली बैठक, पंजाब से दिल्ली तक हलचल तेज

Last Updated:March 15, 2025, 23:26 IST
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में 10 दिन का विपश्यना सत्र पूरा करने के बाद अमृतसर में बीजेपी नेता लक्ष्मी कांता चावला से मुलाकात की. इस पर भाजपा नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. केजर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
केजरीवाल ने अमृतसर में लक्ष्मी कांता चावला से मुलाकात की.केजरीवाल ने होशियारपुर में 10 दिन का विपश्यना सत्र पूरा किया.केजरीवाल 17 तारीख तक पंजाब में रहेंगे.
नई दिल्ली. विपश्यना से लौटे आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक कदम से पंजाब से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है. दरअसल, होशियारपुर में 10 दिन का विपश्यना सत्र पूरा करने के बाद शनिवार को वह अमृतसर पहुंचे और वहां उन्होंने बीजेपी की सीनियर लीडर लक्ष्मी कांता चावला से उनके घर पर मुलाकात की. इस बैठक की खबर सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.
इस मुलाकात के बारे में जब भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि वे किससे मिले हैं, किससे नहीं, यह उनका निजी मामला है.” इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मुद्दे पर भी आप को घेरा. बिधूड़ी ने कहा, “आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 10 साल तक दिल्ली की जनता को धोखा दिया, आज पूरी दिल्ली कह रही है कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, तब से हर जगह विकास कार्य हो रहे हैं. भाजपा सरकार ने महिलाओं की योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जल्द ही यह पैसा महिलाओं के खातों में जाना शुरू हो जाएगा. सीवरेज की सफाई भी शुरू हो गई है…”
#WATCH | Amritsar, Punjab: AAP National convenor Arvind Kejriwal leaves from the residence of senior BJP leader Lakshmi Kanta Chawla. pic.twitter.com/WF2dYasJM9
— ANI (@ANI) March 15, 2025



