राजस्थान में इस योजना की हुई शुरूआत, पुलिस के साथी बनेंगे स्कूली बच्चे, 534 स्कूलों का हुआ चयन

Last Updated:March 15, 2025, 12:19 IST
Rajasthan Student Police Cadet Scheme: राजस्थान में नई तरह की पहल की जा रही है. स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत बच्चों काे कानून सहित विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो वर्षीय कोर्स के तहत उन स्कूली …और पढ़ें
534 सरकारी स्कूलों का चयन हुआ
हाइलाइट्स
राजस्थान में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू हुई.534 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया.बच्चों को कानून और सुरक्षा का प्रशिक्षण मिलेगा.
जयपुर. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे राजस्थान पुलिस के साथी बनेंगे. राजस्थान की सैकड़ों सरकारी स्कूलों में पुलिस द्वारा स्टूडेंट को कानून सहित विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के रूप में तैयार होंगे. इसके लिए शिक्षा व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उन्हें दो साल का कोर्स करवाया जाएगा. जिसमें स्टूडेंट्स को अनुशासन, सुरक्षा व कानून सहित विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
534 सरकारी स्कूलों का चयन हुआ
स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत राजस्थान में 534 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है. इसमें कक्षा आठ से ऊपर के बच्चों को पुलिस द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना के तहत चयन की गई स्कूलों से कक्षा आठ के कम से कम 30 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. चयन का आधार स्वास्थ्य व शारीरिक क्षमता होगा. आपको बता दें कि प्रशिक्षण के लिए 2.67 करोड़ का बजट जारी किया गया है. जिसमें से प्रत्येक स्कूल को 50 हजार रुपए की राशि मिलेगी.
इन विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
दो वर्षीय कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में भूमिका के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानेंगे और पुलिस द्वारा उन्हें सामाजिक दायित्व के बारे में भी बताया जाएगा. इसके अलावा इस कोर्स में बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की दिशा के बारे में बताया जाएगा. वहीं, आपदा प्रबंधन, सांप्रदायिकता व भ्रष्टाचार मुक्त जीवन, कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, बुजुर्गों का सम्मान,अनुशासन व जिम्मेदारी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
स्कूली बच्चों को होगा फायदा
दो वर्षीय कोर्स के तहत उन स्कूली बच्चों को काफी अधिक फायदा होगा जो पुलिस और सेवा में भर्ती होने की चाह रखते हैं. ऐसे में उन्हें पुलिस पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी. इसे जानने के बाद सेना और पुलिस में जाने की चाह रखने वालों विद्यार्थियों का हौसला और अधिक मजबूत होगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 12:19 IST
homerajasthan
स्कूली बच्चे पुलिस के बनेंगे साथी, राजस्थान में इस योजना की हुई शुरूआत