प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लवस्टोरी से ब्रेकअप की अफवाहों तक

Last Updated:March 16, 2025, 11:47 IST
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबरें तेज हो रही हैं. दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. फैंस हैरान और दुखी हैं.
रियलिटी शो में अंकित को मनाते हुए प्रियंका
हाइलाइट्स
प्रियंका और अंकित ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया.फैंस प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप की खबरों से हैरान हैं.प्रियंका और अंकित की लवस्टोरी ‘उडारियां’ से शुरू हुई थी.
मनोरंजन जगत से एक और ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है. वो भी, उनके फेवरेट स्टार्स. दरअस प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबरें तेज हो रही हैं. उडारियां फेम प्रियंका और अंकित लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस रिश्ते के साथ वह बिग बॉस 16 में पहुंचे थे. मगर अब चर्चा है कि दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर ली हैं. अब ये कितना सच है ये तो कपल खुद ही बता पाएगा.
मगर प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबरें तब सामने आई जब दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम एक दूसरे से मुंह मोड़ लिया है. हालांकि अभी तक ब्रेकअप की खबरों पर न तो प्रियंका ने न ही अंकित ने रिएक्ट किया है.
प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप की अफवाहें
प्रियंका चौधरी और अंकित दोनों साथ में सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आए. दोनों ने अपने रिश्ते को शो में ही सरेआम किया था. हमेशा शो में साय की तरह साथ रहते थे. साथ खाते थे तो साथ ही उठते-बैठते थे. मगर अब ब्रेकअप की अफवाहों ने लोगों को हैरान कर दिया है.