Video: मंत्री अविनाश गहलोत ने दी अधिकारियों को नसीहत, बजरी का ट्रैक्टर मत पकड़ना

पाली. राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एक फिर विवादित बयान देकर घिर गए हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नसीहत दी है कि वे बजरी ट्रैक्टर वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करें. उन्हें सवा लाख रुपये जुर्माना भरना भारी पड़ता है. मंत्री गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को यह नसीहत ब्यावर जिले के जैतारण उपखण्ड में आयोजित होली दहन के दिन आयोजित समारोह में दी. समारोह में मंत्री अविनाश गहलोत ने जैतारण सीओ और थानाधिकारी को नाम लेते हुए उन्हें कार्रवाई करने से मना किया. जबकि कुछ दिन पूर्व ही उनके विधानसभा क्षेत्र के पास ही रायपुर में बजरी माफियाओं ने अवैध खनन रुकवाने गए वन विभाग के रेंजर को टक्कर मार दी थी. उसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट मे भाजपा सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.