REET Exam Update : जानें कब जारी होगी रीट भर्ती परीक्षा की आंसर-की, 14 लाख अभ्यर्थी कर रहे इंतजार

Last Updated:March 16, 2025, 20:08 IST
REET Exam Update : रीट परीक्षा की आंसर-की 20-25 मार्च के बीच जारी होगी. 27-28 फरवरी को हुई परीक्षा में 13.77 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आंसर-की के बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी और फिर परिणाम घोषित होगा.
20 से 25 मार्च के बीच आंसर-की जारी होगी
हाइलाइट्स
रीट आंसर-की 20-25 मार्च के बीच जारी होगीरीट परीक्षा में 13.77 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थेआंसर-की के बाद आपत्तियां मांगी जाएंगी
सीकर. अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित होने के बाद लाखों अभ्यर्थी इसकी आंसर-की और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती परीक्षा के परिणाम में समय लगेगा लेकिन, बोर्ड द्वारा जल्द ही इसकी आंसर-की होने वाली है. इसको लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा योजना बनाई जा रही है.
आपको बता दें कि करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने रीट की एग्जाम दी है. ऐसे में ये सभी अभ्यर्थी अब बेसब्री से आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं. होली के त्यौहार की छुट्टियों के कारण रीट भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करने में समय लग रहा है.
20 से 25 मार्च के बीच आंसर-की जारी होगी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 5 से 7 दिनों के अंदर अध्यापक पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी की जा सकती है. बोर्ड ने पहले 20 मार्च तक आंसर-की जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन होली की छुट्टी और 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के कारण आंसर-की जारी करने में देरी हो रही हैं. ऐसे में अब 20 से 25 मार्च के बीच आंसर-की जारी कर सकती है.
आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा अभी ओएमआर शीट को स्कैन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया 1 मार्च से ही शुरू कर दी गई थी, इसके तहत रोजाना करीब 70,000 ओएमआर शीट स्कैन की जा रही हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाएंगी. सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.
27 और 28 फरवरी को हुई थी एग्जामरीट की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 13,77,256 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें लेवल-1 के 4,06,953 और लेवल-2 के 9,70,303 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे. परीक्षा के लिए कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे. एक्जाम के बाद भी सभी अभ्यर्थी आंसर-की आने का इंतजार कर रहे हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 20:08 IST
homecareer
जानें कब जारी होगी रीट भर्ती परीक्षा की आंसर-की, 14 लाख अभ्यर्थी कर रहे इंतजार