करीना कपूर ने सैफ के साथ बर्फ में की मस्ती, बच्चों संग ट्रिप का उठाया आनंद, वायरल हुईं PHOTOS

Last Updated:March 16, 2025, 21:57 IST
Kareena Kapoor Trip Photos: करीना कपूर फिलहाल परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद उठा रही हैं. एक्ट्रेस पति सैफ अली खान के साथ किसी ठंडी जगह में हैं. उन्होंने कुछ झलकियां दिखाई हैं. वे पिछली बार ‘द बकिंघम मर्डर्स’,…और पढ़ें
करीना अगली बार फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी. (फोटो साभार: Instagram@kareenakapoorkhan)
हाइलाइट्स
करीना कपूर परिवार संग छुट्टियों का आनंद ले रही हैं.करीना ने बर्फ में मस्ती करते हुए फोटोज शेयर कीं.करीना की अगली फिल्म ‘दायरा’ सच्ची घटना पर आधारित है.
नई दिल्ली: करीना कपूर, सैफ और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं. जगह का नाम तो पता नहीं, पर करीना ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. करीना कपूर किसी बेहद ठंडी जगह में हैं. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें डाली हैं जिनमें वो, सैफ और तैमूर बर्फबारी का मजा लेते दिख रहे हैं. तीनों ही बर्फ में मस्ती कर रहे हैं.
फोटो के साथ करीना ने लिखा है, ‘बर्फ में चलो.’ करीना ने हाल में बताया था कि कैसे अपने काम और परिवार को बैलेंस करना उनके लिए एक मां और पत्नी के रूप में अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि एक्टिंग के लिए उनका प्यार उन्हें हमेशा आगे बढ़ने में मदद करता है. काम की बात करें तो करीना पिछली बार ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. वे ‘दायरा’ नाम की फिल्म में भी काम कर रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलजार साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं.
(फोटो साभार: Instagram@kareenakapoorkhan)
करीना की अगली फिल्म ‘दायरा’ एक सच्ची और डरावनी घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन खबरों की मानें तो सुकुमारन इसमें एक पुलिस अफसर का रोल करेंगे. कहा जा रहा है कि सुकुमारन को फिल्म की कहानी और उनका किरदार बहुत पसंद आया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पहले इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात चल रही थी, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों ने फिल्म छोड़ दी. एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘जब आयुष्मान और सिद्धार्थ ने डेट्स की वजह से ‘दायरा’ छोड़ दी, तो मेकर्स ने पृथ्वीराज से संपर्क किया. उन्हें कहानी और फिल्म का मैसेज बहुत पसंद आया. फिल्म में उनका रोल काफी अहम है, जबकि करीना का किरदार उन्हें एक नए अंदाज में पेश करेगा. यह फिल्म सुकुमारन और करीना के साथ में पहली फिल्म होगी.
First Published :
March 16, 2025, 21:57 IST
homeentertainment
करीना कपूर ने सैफ के साथ बर्फ में की मस्ती, बच्चों संग ट्रिप का उठाया आनंद