अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई राजीव वर्मा का फिल्मी सफर.

Last Updated:March 17, 2025, 04:03 IST
अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में एक्ट्रेस जया बच्चन से शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुके थे और अपना मुकाम हासिल कर चुके थे. जया बच्चन की तरह ही उनकी बहन रीता …और पढ़ें
अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई भी नामी एक्टर हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
राजीव वर्मा, जया बच्चन के जीजा और रीता भादुड़ी के पति हैं.राजीव वर्मा ने ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान के पिता का रोल निभाया.राजीव वर्मा ने आर्किटेक्चर में ग्रैजुएशन और मास्टर्स किया.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन का परिवार बॉलीवुड के सबसे नामी परिवार में से एक है. उनकी बेटी को छोड़कर उनके परिवार का हर सदस्य फिल्मों में सक्रिय है. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मों में कई दशक से राज कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस परिवार से जुड़ा एक और सदस्य है जो कई सालों से पर्दे पर राज कर रहा है, लेकिन उनके बच्चन परिवार से कनेक्शन के बारे में कम ही लोग जानते हैं. ये एक्टर राजीव वर्मा हैं जिन्हें आपने अक्सर पर्दे पर किसी न किसी एक्टर के पिता का रोल अदा करते देखा होगा.
राजीव वर्मा अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई और जया बच्चन के जीजा है. एक्टर, जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के पति हैं. जया बच्चन की तरह ही उनकी बहन रीता भादुड़ी को भी फिल्मों में काफी रुचि थी. उन्होंने कई साल तक थिएटर में भी काम किया था, लेकिन रीता भादुड़ी ने कभी भी एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया. एक्टर राजीव वर्मा से शादी के बाद रीता भादुड़ी अब रीता वर्मा के नाम से जानी जाती हैं.

राजीव वर्मा
सलमान के पिता बन कमाया नामजया बच्चन के जीजा राजी वर्मा खुद टीवी और फिल्मों का जाना माना नाम हैं. एक्टर ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. वो सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान के ऑनस्क्रीन पिता के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा राजीव वर्मा ‘दीदार’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कोई मिल गया’, ‘रहगुजर’, ‘अंदाज’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘बीवी नंबर1’, ‘हिम्मतवाला’, ‘जीत’ जैसी कई फिल्मों में पिता का किरदार निभा चुके हैं.

राजीव वर्मा ने अमिताभ बच्चन संग किया कामराजीव वर्मा फिल्मों के साथ टीवी के कई लोकप्रिय सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. एक्टर ने ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ और ‘आरक्षण’ जैसी फिल्मों में अपने साढ़ू भाई अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है. हालांकि उन्हें साली जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला है.
आर्किटेक्ट हैं राजीव वर्माअब अगर राजीव वर्मा के करियर के शुरुआती दौर की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी की थी. राजीव वर्मा ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी से आर्किटेक्चर में ग्रैजुएशन किया है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर से मास्टर्स किया.
3 साल तक किया था डेटकॉलेज के दौरान से ही राजीव वर्मा की थिएटर्स में रुचि बढ़ने लगी थी और थिएटर में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी से हुई. करीबन 3 साल तक डेट करने के बाद कपल परिणय सूत्र में बंधा था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 04:03 IST
homeentertainment
कौन हैं जया बच्चन के जीजा? कभी बनाते थे घरों के नक्शे, फिर पर्दे पर…



