दवाइयों का भी बाप है यह पेड़! बडी से बड़ी बीमारी को कर देता है छूमंतर, फायदे जान हो जाएंगे हैरान

Last Updated:March 17, 2025, 07:43 IST
Palaash Tree Health Benefits: पलाश का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके बीज पेट के कीड़ों को मारते हैं, फूल डायरिया रोकते हैं, बीज दाद और एक्जिमा ठीक करते हैं. पलाश के पत्तों का काढ़ा ल्यूकोरिया में फायदेमंद ह…और पढ़ेंX
News 18
हाइलाइट्स
पलाश के बीज पेट के कीड़ों को मारते हैं.पलाश के फूल डायरिया रोकने में मददगार हैं.पलाश के पत्तों का काढ़ा ल्यूकोरिया में फायदेमंद है.
नीरज राज/बस्ती:– हमारे आस-पास पाए जाने वाले पेड़-पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि इनमें औषधीय गुण भी होते हैं. इन पौधों का उपयोग प्राचीन समय से बीमारियों के इलाज के लिए होता आ रहा है. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुसहा बेलसड बस्ती के चिकित्साधिकारी डॉक्टर बालकृष्ण यादव (BAMS, MD) जो इस क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं, वे लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि औषधीय गुणों से भरपूर रंग बिरंगी दिखने वाला पलाश का पेड़ होता है. इस पौधे में गर्मियों में फूल निकलते हैं, जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं. पलाश के फूलों से प्राकृतिक रंग तैयार किए जाता हैं, जो बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंगों से काफी बेहतर होता है. इसे शरीर पर लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इसके अलावा पलाश के पौधे के विभिन्न भागों के कई औषधीय गुण हैं, जो शरीर के विभिन्न रोगों को दूर करने में मदद करते हैं.
पेट के कीड़ों मारने उपयोगी पलाश के बीज
पलाश के बीजों में क्रेमिनाशक गुण होते हैं, जिसके सेवन से पेट के अंदर होने वाले कीड़ों को खत्म करने में मदद मिलती है. इसके बीजों का सेवन करने से पेट के अंदर जो कीड़े की समस्या होती है उससे निजात मिलती है.
डायरिया को रोकता है
डॉक्टर बालकृष्ण यादव बताते हैं कि पलाश के फूलों में एंटी-डायरियल गुण होते हैं, जो डायरिया की समस्या को रोकने में मददगार हैं. अगर किसी को बार-बार डायरिया हो रहा हो, तो पलाश के फूलों का सेवन करने से इस समस्या से राहत मिल सकती है.
दाद को खत्म करता है
पलाश के बीजों में त्वचा रोगों से निपटने के अद्भुत गुण होते हैं. यदि किसी को दाद या एक्जिमा की समस्या हो तो पलाश के बीजों को पीसकर वहां लगाने से यह समस्या समाप्त हो जाती है. इसे लगाने के बाद दो-तीन घंटे के लिए छोड़ देना चाहिए और फिर धो लेना चाहिए.
ल्यूकोरिया में फायदेमंद
डॉक्टर बालकृष्ण यादव ने बताया यह समस्या खासकर महिलाओं में देखा जाता है. इस समस्या से जूझ रही महिलाओं के लिए पलाश एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. पलाश के पत्तों का काढ़ा ल्यूकोरिया (सफेद पानी) की समस्या में भी लाभकारी है. इसके लिए 8 से 10 पलाश के पत्तों को दो कप पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा कफ न हो जाए. फिर इसे सुबह और शाम खाली पेट पीने से इस समस्या में राहत मिलती है.
Location :
Basti,Basti,Uttar Pradesh
First Published :
March 17, 2025, 07:39 IST
homelifestyle
दवाइयों का भी बाप है यह पेड़! बडी से बड़ी बीमारी को कर देता है छूमंतर
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.