वो सुपरस्टार, जिसकी 40 फिल्मों ने 100 से ज्यादा दिनों तक BO पर किया रूल, मरने के बाद रिलीज हुई 2 फिल्में-1 Docu

Last Updated:March 17, 2025, 08:40 IST
Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: ऐसे कई स्टार और सुपरस्टार जिन्होंने सालों फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. बहुत कम ही जिन्होंने इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज किया हो. उनमें एक सुपरस्टार की आज ब…और पढ़ें
दिलीप कुमार के साथ पुनीत राजकुमार. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @puneethrajkumar.official)
हाइलाइट्स
सुपरस्टार की 40 फिल्में 100 दिनों से ज्यादा चलीं.सुपरस्टार की आखिरी फिल्म ‘युवारत्ना’ लॉकडाउन में रिलीज हुई.पुनीत की मृत्यु के बाद ‘जेम्स’ और ‘लकी मैन’ रिलीज हुईं.
मुंबई. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कलाकार हुए हैं. लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो लोगों के दिलों में जगह बना पाते हैं. एक्टर होते हुए भी लोकहित में काम कर पाते हैं. उनमें से एक एक्टर का नाम पुनीत राजकुमार है. आज उनकी 50वीं बर्थ एनिवर्सरी है. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका हार्ट अटैक से 29 अक्टूबर 2021 को निधन हुआ. पूरे कर्नाटक में शोक मनाया गया. तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ी थी. उनकी असमय मृत्यु ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते स्टार हैं, जिनकी 40 फिल्में 100 दिनों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में बनी रही.
पुनीत राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर हम हम उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं और उनके पर्सनल लाइफ और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. अपनी दमदार अदाकारी के लिए पुनीत ने ‘अप्पू’, ‘मिलाना’, ‘अरसु’, ‘जैकी’ और अन्य कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान और लोगों से प्यार-व्यवहार के लिए पूरे देश में पहचान मिली.