जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल से भरे ड्रम फटे, मच गया हड़कंप

Last Updated:March 17, 2025, 08:33 IST
Jodhpur News: जोधपुर के सालावास गांव के निकट तनावड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शाम अचानक से आग लग गई.आग लगने की सूचना मिलने के बाद बासनी फायर ब्रिगेड से गाड़ियों को रव…और पढ़ेंX
जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्रीमें लगी
जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल से भरे ड्रम फटे, मच गया हड़कंप. जोधपुर के सालावास गांव के निकट तनावड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शाम अचानक से आग लग गई.आग लगने की सूचना मिलने के बाद बासनी फायर ब्रिगेड से गाड़ियों को रवाना किया गया. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
फैक्ट्री में केमिकल के कई ड्रम रखे हुए थे, जिनमें से कुछ ड्रम फट गए, जिससे आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. केमिकल के कारण आग को काबू में करने के लिए अग्निशमनकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है. आधा दर्जन से ज्यादा दमकलें मौके पर भेजी गईं. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन प्रारंभिक जांच से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई हो सकती है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.
लाखों का सामान हुआ नुकसानसूचना पर शास्त्री नगर और बासनी की दमकलें रवाना हुई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद लगातार दमकलें भेजना शुरू किया गया. कुछ ही देर मेंआधा दर्जन से अधिक दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. इस आग से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के तैयार और कच्चे हैण्डीक्राफ्ट आइटम जलकर नष्ट हो गए. तनावड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में शाम को आग लगी थी. इसकी सूचना तुरंत दमकल को दी गई.
केमिकल के ड्रम फटने से लगी आगफायर ब्रिगेड टीम के प्रशांत चौहान ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे के करीब फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची.जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां पर केमिकल के ड्रम रखे हुए थे. इनमें से कुछ ड्रम फट गए. इसकी वजह से आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं। मौके पर बासनी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 08:33 IST
homerajasthan
जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, केमिकल से भरे ड्रम फटे