सांवलिया सेठ जी मंदिर में श्रद्धा के साथ भव्य तरीके से मना फूलडोल महोत्सव, फीकी मिट्टी पकौड़ी का बांटा गया प्रसाद

Last Updated:March 17, 2025, 10:19 IST
Shri Sanwaliya Ji Seth Mandphia Temple: श्री सांवलिया जी सेठ मांडफिया मंदिर में फूलडोल महोत्सव बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस उत्सव में भाग लिया. वहीं रात में भक्त…और पढ़ेंX
सांवलिया जी मंदिर में भक्तिभाव से मना फूलडोल महोत्सव
हाइलाइट्स
सांवलिया सेठ मंदिर में फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया गयाभक्तों को फीकी मिट्टी पकौड़ी का प्रसाद बांटा गयाशोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए
उदयपुर:- चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मांडफिया मंदिर में फूलडोल महोत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. यह आयोजन होली के दूसरे दिन धूल-मिट्टी महोत्सव के साथ किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु उमड़े और भक्ति भाव से सराबोर होकर होली का आनंद लिया. महोत्सव की पूरी व्यवस्था अतिरिक्त जिला पुजारी एवं मंदिर के मुख्य आकलन अधिकारी प्रभात गौतम के मार्गदर्शन में की गई. दोपहर 12 बजे भगवान बाल गोपाल को भव्य बैवाण (सवारी) में विराजित कर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मांडफिया नगर के विभिन्न रास्तों से गुजरी.
पूरा नगर रंगा भक्ति के रंग मेंआपको बता दें, कि यात्रा के दौरान भक्तजन भगवान के चंवर ढुलाते हुए, गुलाल और फूलों की बारिश करते हुए आगे बढ़ रहे थे. बैंड-बाजे की मधुर धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे. रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया, जिससे पूरा नगर भक्ति के रंग में रंग गया. श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था से वातावरण अत्यंत भक्तिमय हो गया. यात्रा के दौरान सड़कों पर चारों ओर रंग-बिरंगा गुलाल बिखर गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया. हर ओर कृष्ण भक्ति की ध्वनि गूंज रही थी और श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करके धन्य महसूस कर रहे थे.
फीकी मिट्टी पकौड़ी का हुआ वितरणवहीं शाम 5 बजे यह भव्य यात्रा मंदिर परिसर में पहुंची. जिसके बाद मंदिर में भगवान श्री सांवलिया सेठ की विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं रात में भक्तों को विशेष प्रसाद के रूप में फीकी मिट्टी पकौड़ी का वितरण किया गया, जिसे पाकर श्रद्धालु आनंदित हो उठे . इस महोत्सव में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की . फूलडोल महोत्सव के इस पावन अवसर पर संपूर्ण मांडफिया नगर भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 10:17 IST
homedharm
सांवलिया सेठ जी मंदिर में श्रद्धा के साथ भव्य तरीके से मना फूलडोल महोत्सव
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.