वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020: क्या आप जानते हैं इसके पेपर की कितने में लगी बोली? कौन है सपने तोड़ने वाले खलनायक

Last Updated:March 17, 2025, 10:47 IST
Jaipur News : एसओजी ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लीक गए पेपर मामले में तीन और आरोपियों को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है. इन आरोपियों ने पेपर लीक करके उसे पांच-पांच लाख रुपये में बेच दिया था. इन्होंने परीक्षा क…और पढ़ें
आरोपियों में दो बाड़मेर और एक जालोर जिले का रहने वाला है.
हाइलाइट्स
एसओजी ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन और आरोपी पकड़े.पेपर लीक कर 5-5 लाख रुपये में बेचा गया था.आरोपियों से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को पकड़कर जब पूछताछ की तो सामने आया कि इसका पेपर पांच-पांच लाख रुपये में बेचा गया था. इसमें तीन खलनायकों ने अहम भूमिका निभाई थी. पेपर लीक के इन आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
एसओजी ने इस मामले में पिछले दिनों तीन आरोपियों कंवराराम जाट, सांवलाराम जाट और रमेश जाणी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ. तीनों ने परीक्षा की दोनों पारियों के सॉल्व्ड पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी. उन्होंने पेपर लीक करने के बाद उसे सॉल्व करवाया और फिर 5-5 लाख रुपये में बेच दिया.
2 बाड़मेर और 1 जालोर का रहने वाला हैपेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने जब इसकी कड़ी से कड़ी जोड़ी तो इन तीनों के नाम सामने आए. इन तीनों से पहले एसओजी ने पेपर लीक करने वाले इनके साथी बाड़मेर निवासी हरीश उर्फ हरिराम सारण को 6 मार्च को इंदौर से उसके ससुराल से पकड़ा था. उस पर एसओजी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसे राजस्थान लाकर पूछताछ की गई तो इन तीनों आरोपियों के नाम सामने आए. इन तीनों आरोपियों में से कंवराराम तथा सांवलाराम बाड़मेर के गुढ़ामालानी और रमेश जालोर के भीनमाल का रहने वाला है.
एसओजी ने आरोपियों को 20 मार्च तक रिमांड पर ले रखा हैइन तीनों को बीते 12 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद कोर्ट में पेश कर 20 मार्च तक रिमांड पर लिया गया था. वनरक्षक भर्ती परीक्षा- 2020 नवंबर 2022 में हुई थी. एसओजी अभी आरोपियों से और भी गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच के लिए भजनलाल सरकार ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर रखा है. इससे पहले पेपर लीक की जांच एसओजी कर रही थी. एसआईटी में भी एसओजी ही इसे लीड कर रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 10:47 IST
homerajasthan
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020: क्या आप जानते हैं इसके पेपर की कितने में लगी बोली?