बड़े काम है इस पेड़ का छाल और पत्ते, पेट सहित लीवर से जुड़ी बीमारी में है फायदेमंद, अचार बनाकर भी खाते हैं लोग

Last Updated:March 17, 2025, 18:29 IST
Laseva Health Benefits: लसेवा का छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेद में खांसी, जुकाम, पाचन समस्याओं और त्वचा रोगों के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा इसके गोंद का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है. इसके …और पढ़ेंX
लेसवा की छाल और पत्तियों का काढ़ा उपयोगी होता है.
हाइलाइट्स
लेसवा का उपयोग खांसी, जुकाम और पाचन समस्याओं में होता है.लेसवा के आचार से लिवर की कार्यक्षमता में सुधार होता है.लेसवा का पेड़ घर में लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो मानव शरीर के लिए काफी अधिक फायदेमंद होते हैं. ऐसा ही एक पौधा लसोड़ा, इसे लेसवा भी कहा जाता है. मुख्य रूप से लेसवा के फल से आचार बनाया जाता है, इससे बनना राजस्थानी आचार सबसे अधिक स्वादिष्ट होता है. लेसवा के फल और पत्तियां का उपयोग आयुर्वेद में होता है.
इसके अलावा फल को सुखाकर और मसालों के साथ मिलाकर सब्जियों में डाला जाता है. आयुर्वेदिक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेद में खांसी, जुकाम, पाचन समस्याओं और त्वचा रोगों के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा इसके गोंद का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है.
लेसवा के आयुर्वेदिक फायदे
आयुर्वेदिक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस लेसवा का फल और छाल कब्ज, गैस, अपच और एसिडिटी में फायदेमंद होता है. इसका उपयोग खांसी, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी समस्याओं में राहत देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा गठिया और जोड़ों के दर्द में लेसवा की छाल और पत्तियों का काढ़ा उपयोगी होता है. वहीं, खुजली, फोड़े-फुंसी और एक्जिमा जैसी त्वचा समस्याओं में इसकी पत्तियों का लेप लगाया जाता है.
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में है सक्षम
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि लेसवा इसमें एंटीऑक्सीडेंट और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्व होते हैं, जो संक्रमण से बचाते हैं. इसके अलावा इसकी छाल और पत्तियों का लेप लगाने से चोट और घाव जल्दी भरते हैं. लेसवा के आचार खाने से यह लिवर की कार्यक्षमता में सुधार करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. इसका सेवन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.
लेसवा का है धार्मिक महत्व
लेसवा के अनेकों धार्मिक महत्व भी हैं. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि लेसवा के पत्तों और लकड़ी का उपयोग हवन और पूजा में किया जाता है. इसे सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. ग्रामीण इलाकों में यह मान्यता है कि लेसवा का पेड़ घर-आंगन में लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और सुख-समृद्धि आती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 18:29 IST
homelifestyle
दर्जनाें बीमारी का रामबाण दवा है इस पेड़ के छाल और पत्ते, जानें कैसे करें सेवन
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.