किसान भाई ध्यान दें! पंजाब में क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मरम्मत के साथ होगी बर्म कटिंग, जानिए कब होगी गंगनहर में बंदी…

Last Updated:March 17, 2025, 19:47 IST
श्रीगंगानगर की गंगनहर में 1 से 20 अप्रैल तक पानी की बंदी होगी. इस दौरान पंजाब हिस्से में लाइनिंग और राजस्थान हिस्से में हैडों के गेटों की मरम्मत होगी. इससे किसानों की फसल प्रभावित होगी.
गंगनहर में अप्रैल माह में पानी की बंदी होगी.
हाइलाइट्स
गंगनहर में 1 से 20 अप्रैल तक पानी की बंदी होगीपंजाब हिस्से में लाइनिंग और बर्म कटिंग की मरम्मत होगीराजस्थान हिस्से में हैडों के गेटों की मरम्मत होगी
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर की मुख्य नहर गंगनहर में अगले माह बीस दिन पानी की बंदी ली जाएगी. इस अवधि में नहर के पंजाब वाले हिस्से में लाइनिंग की मरम्मत के साथ नहर में उगे झाड़-झंखाड़ की सफाई का काम होगा. जिसमें राजस्थान वाले हिस्से में हैडों के गेटों की मरम्मत करवाना प्रस्तावित है.
इसके लिए गंगनहर में बंदी 1 से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है. इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की पंजाब के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है. बंदी के दौरान गंगनहर के पंजाब वाले हिस्से में करवाए जाने वाले कार्यों का खाका भी तैयार हो चुका है. जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला के अनुसार पंजाब वाले हिस्से में गंगनहर की लाइनिंग में तीन जगह आए कट की मरम्मत के साथ-साथ बर्म कटिंग करवाने पर सहमति बनी है.
नहर बंदी के दौरान यह काम पूरा हो जाएगा. गंगनहर के राजस्थान वाले हिस्से में फिलहाल हैडों के गेटों की मरम्मत का काम ही करवाया जाएगा. हालांकि गंगनहर रेगुलेशन उप समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविन्द्र सिंह गिल ने नहर अध्यक्षों से विचार-विमर्श कर कई काम करवाने का प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन बजट के अभाव में फिलहाल गेटों की मरम्मत का काम ही हो पाएगा. ऐसे में अप्रैल माह में गंगनहर से जुड़े किसानों को पानी की समस्या से सामना करना पड़ेगा. नहर बंदी का सीधा असर किसानों की फसल पर पड़ेगा जिससे फसल उत्पादन में कमी होगी.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 19:47 IST
homerajasthan
किसान भाई ध्यान दें! पंजाब में क्षतिग्रस्त लाइनिंग की होगी मरम्मत…