RSSB Exam: परीक्षार्थी रखें पूरा ध्यान, जरा सी चूक छीन लेगी सरकारी बाबू बनने का सपना, जानें RSSB में हुआ क्या-क्या बदलाव

Last Updated:March 17, 2025, 17:55 IST
RSSB Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की नए नियमों से परीक्षा होगी. इन नए नियमों के लागू होने से परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी, फर्जीवाड़े पर अंकुश लगेगा और अभ्यर्थियों की जवाबदेही तय होगी. कर्मचारी चय…और पढ़ें
कर्मचारी चयन बोर्ड
हाइलाइट्स
1 अप्रैल के बाद लागू होंगे नए नियमअनुपस्थित अभ्यर्थियों पर लगेगी पेनल्टीप्रवेश पत्र पर अनिवार्य होगी लाइव फोटो
उदयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आगामी परीक्षाओं में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है. परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे. ये नियम 1 अप्रैल के बाद होने वाली सभी परीक्षाओं पर लागू होंगे.
गैरहाजिर अभ्यर्थियों पर लगेगी पेनल्टी अब अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसके लिए कड़े प्रावधान लागू होंगे. पहले उसकी SSO ID फ्रीज की जाएगी और फिर उसे पेनल्टी भुगतनी होगी. इससे उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित रहने के प्रति अधिक गंभीर बनाया जाएगा.
फर्जी आवेदकों पर होगी सख्त कार्रवाईजो अभ्यर्थी अयोग्य होते हुए भी जानबूझकर परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें डिबार (प्रतिबंधित) करने का प्रावधान किया गया है. इससे परीक्षा प्रणाली को और अधिक निष्पक्ष व पारदर्शी बनाया जाएगा.
प्रवेश पत्र पर लाइव फोटो प्रिंट होगी अनिवार्य अब अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर उनकी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के दौरान अपलोड की गई लाइव फोटो और आवेदन पत्र में अपलोड की गई लाइव फोटो प्रिंट होगी। परीक्षा केंद्र पर इन दोनों तस्वीरों का अभ्यर्थी के चेहरे से मिलान किया जाएगा। केवल सफल मिलान के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा।
केवल दो बार मिलेगी सुविधाबोर्ड द्वारा आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा दो बार दी जाएगी 1. ऑनलाइन आवेदन भरते समय 2. परीक्षा से एक माह पूर्व 7 दिन के लिए. हालांकि, OTR में दर्ज नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
ऑनलाइन आवेदन वापस लेने का मिलेगा अवसरअगर कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसे वापस लेना चाहता है, तो उसे परीक्षा से लगभग एक माह पूर्व 3 दिन की अवधि के लिए यह अवसर दिया जाएगा.
आधार से लिंक होगा आवेदन, कड़ी होगी पहचान प्रक्रिया अब प्रत्येक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय 1. बायोमेट्रिक स्कैन 2. आईरिस स्कैन 3. फेस स्कैन 4. आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा.
आधार कार्ड में अपडेट जरूरी, अन्यथा आवेदन नहीं होगा स्वीकार यदि किसी अभ्यर्थी का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, तो उसे पहले अपडेट कराना होगा. आधार में गड़बड़ी होने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. जिन परीक्षाओं में आधार लिंकिंग अनिवार्य होगी, उनमें आधार प्रमाणीकरण के बिना प्रवेश संभव नहीं होगा.
परीक्षा के बाद आवेदन में कोई बदलाव संभव नहीं एक बार परीक्षा का आयोजन हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा. इसलिए अभ्यर्थियों को आवेदन भरने के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 17:55 IST
homecareer
RSSB परीक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव, गैरहाजरी पर पेनल्टी, आधार लिंकिंग जरूरी