NZ vs PAK: Shaheen Shah Afridi को Tim Seifert ने एक ओवर में चार छक्के मारे

Last Updated:March 18, 2025, 13:05 IST
NZ vs PAK 2nd T20I Highlights: शाहीन शाह अफरीदी को दूसरे ओवर में टिम सिफर्ट ने चार छक्के समेत कुल 26 रन पीट दिए. सिफर्ट ने आउट होने से पहले 22 गेंद में 45 रन बनाए.
एक ओवर में शाहीन अफरीदी को सिफर्ट ने चार छक्के मारे
हाइलाइट्स
शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में चार छक्केसिफर्ट ने तीसरे ओवर में शाहीन को रिमांड पर लियान्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीतते हुए 2-0 की लीड बनाई
NZ vs PAK 2nd T20I: दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शुमार शाहीन शाह अफरीदी की मंगलवार को दूसरे टी-20 में जमकर पिटाई हो गई. न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने उन्हें एक ओवर में चार छक्के समेत कुल 26 रन ठोक दिए. ओवर खत्म होने के बाद शाहीन शाह का चेहरा देखने लायक था. आउट होने से पहले सिफर्ट ने 22 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे.
वर्षा प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड ने न सिर्फ पाकिस्तान को इस मैच में पांच विकेट से हराया बल्कि पांच मैच की सीरीज में 2–0 की लीड भी हासिल कर ली. पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी हार है. बारिश के चलते 15-15 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 135/9 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मेजबान कीवियों ने इस लक्ष्य को सिर्फ 13.1 ओवर में पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
119m six by Tim Seifert against “Eagle” Shaheen Afridi.#PAKvsNZ #NZvPAKpic.twitter.com/nuHNlvh7w3
— Field Vision (@FieldVisionIND) March 18, 2025