ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर में भी ये एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं.

Last Updated:March 18, 2025, 17:53 IST
Worked with Ayushmann Mhurrana: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. जब वह मुंबई हीरोइन बनने का सपना लेकर पहुंची थीं तो उनकी जेब में सिर्फ 10 …और पढ़ें
अब पत्नी बनकर मचा दिया तहलका
(फोटो साभार: Instagram@sanyamalhotra_)
हाइलाइट्स
सान्या मल्होत्रा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान सान्या को लोटा लेकर जाना पड़ा.सान्या ने ‘दंगल’, ‘बधाई हो’ और ‘जवान’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
नई दिल्ली. दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने करियर में वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक्ट्रेस को लोग एक्टिंग की बजाय बैंक में नौकरी करने की सलाह दिया करते थे. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आईं.
सान्या ने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले कई तरह के काम किए हैं. ऑडिशन के बीच मिले वक्त में योग सिखाने लगी, ताकि मुंबई में खाने-पीने के खर्चे निकलते रहें. डांसर की मेहनत रंग लाई, तो किस्मत भी बुलंद हो गई. पहली ही फिल्म से आसमान छू लिया. उन्होंने फिल्मों में मजबूत किरदार निभाए. अब ओटीटी पर भी अपनी फिल्म मिसेस से खूब वाहवाही लूट रही हैं.
‘कहीं कुछ…’, छेड़छाड़ वाले सीन से पहले सहमी थी हीरोइन, विलेन भी था घबराया, शॉट बीच में छोड़ रोने लगीं एक्ट्रेस
दिल टूटने पर जमकर रोती हैं एक्ट्रेससान्या मल्होत्रा ने हिंदी सिनेमा को दंगल से लेकर बधाई हो तक कई ऐसी धमाकेदार फिल्में की हैं, जिनमें उनके किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म मिसेज को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी शराब पीकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फोन लगाया है, तो एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि टूटने पर वह खुलकर रोना पसंद करती हैं.
गांव में लोटा लेकर जाती थीं दंगल स्टारसान्या मल्होत्रा ने अपने इसी इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि जब राधिका मदान और सुनील ग्रोवर के साथ वह फिल्म ‘पटाखा’ में के लिए गांव में शूट कर रही थीं, तब उन्हें लोटा लेकर फ्रेश होने निकलना पड़ता था. इस फिल्म में सॉन्या ने राधिका की छोटी बहन की भूमिका अदा की थी. फिल्म में राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा की केमिस्ट्री देख लोगों के होश उड़ गए थे. फिल्म में दोनों के पिता का रोल निभाया था विजय राज ने.
बता दें कि सान्या मल्होत्रा ने अपने अब तक के करियर में ‘मिसेज’, ‘पटाखा’, ‘दंगल’, ‘बधाई हो’ और ‘जवान’ जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. शुरुआत से ही उनका करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी संघर्ष किया है. सान्या मल्होत्रा ने एक चिट-चैट के दौरान बताया था कि फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान वह एक गांव में रही थीं जहां उन्हें लोटा लेकर शौंच के लिए जाना पड़ता था. किसी भी एक्ट्रेस के लिए ये कोई आम बात नहीं है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 17:53 IST
homeentertainment
गोरी-चिट्टी हसीना, अदाओं में कैटरीना कैफ को करती हैं फेल, खेतों में जाती…