बीसीसीआई की आपात बैठक में महिला वनडे विश्व कप 2025 के आयोजन पर चर्चा

Last Updated:March 18, 2025, 19:07 IST
Women World Cup: बीसीसीआई की 22 मार्च को कोलकाता में होने वाली बैठक में महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए आयोजन समिति का गठन और वेन्यू का चयन किया जाएगा.
महिला वनडे वर्ल्ड कप और तंबाकू का विज्ञापन
नई दिल्ली: बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की कोलकाता में 22 मार्च को होने वाली आपात बैठक में महिला वनडे विश्व कप के लिए आयोजन समिति का गठन किया जाएगा और इस साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए वेन्यू का भी चयन किया जाएगा.
बैठक गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस पर होने वाले आईपीएल के पहले मैच के दौरान होगी. बीसीसीआई ने पिछली बार 2013 में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. बैठक के एजेंडे में महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिये आयोजन समिति का गठन और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर चर्चा शामिल है.
भारतीय टीम दो बार 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में पहुंची,लेकिन जीत नहीं सकी. शीर्ष परिषद 2025-26 घरेलू सत्र के ढांचे को भी अंतिम रूप देगी. भारत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है जिसके लिए मैचों के आयोजन स्थलों पर भी फैसला लिया जाएगा.
नए पदाधिकारियों के आने के बाद बोर्ड के बैंक खातों पर हस्ताक्षर के लिए अधिकृत नामों को भी मंजूरी दी जाएगी. इस महीने की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई से आईपीएल के दौरान सभी तरह के तंबाकू और अल्कोहल के प्रचार पर रोक लगाने के लिए कहा था.यह मसला भी बैठक में रखा जाएगा,जिसमें तंबाकू और क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा प्रायोजन भी शामिल है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 19:07 IST
homecricket
IPL शुरू होते ही वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला करेगा BCCI, तंबाकू स्पॉन्सर बैन!