Sports

रोहित-कोहली भूल जाओ, IPL 2025 में अपने बल्ले से आग लगाने को बेकरार हैं ये 5 ओपनर्स

Last Updated:March 18, 2025, 21:28 IST

IPL 2025 कई मायनों में खास होने वाला है. सचिन-विराट सरीखे दिग्गज नहीं बल्कि इस बार नए स्टार्स जलवा बिखरेने वाले हैं, ये सीजन जैक फ्रेजर मैकगर्क, फिल साल्ट और ईशान किशन का हो सकता है.रोहित-कोहली भूल जाओ, IPL 2025 में बल्ले से आग लगाने को बेकरार हैं ये 4 ओपनर्स

IPL 2025 के खतरनाक ओपनर्स

हाइलाइट्स

IPL 2025 में युवा ओपनर्स दिखाएंगे दमहर टीम के पास एक से एक सूरमा मौजूदइस सीजन बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: भले ही दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में रोहित शर्मा की गिनती होती है. भले ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो. लेकिन 22 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल 2025 कई मायनों में खास होगा. आईपीएल जिस तरह अपने 18वें सीजन में पहुंचकर जवान होने वाला है, ठीक उसी तरह कई नौ जवान ओपनर्स धूम मचाने को बेकरार है. चलिए कस कड़ी में आपको ऐसे चार युवा सलामी बल्लेबाजों से मिलाते हैं, जो अपने तूफानी अंदाज से इस सीजन भूचाल ला देंगे.

जैक फ्रेजर मैकगर्क
जैक फ्रेजर मैकगर्क

जैक फ्रेजर मैकगर्कऑस्ट्रेलिया के 22 साल के उभरते ओपनर ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाकेदार डेब्यू किया था. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने सिर्फ 15-15 गेंद में दो-दो अर्धशतक ठोके थे. बेखौफ बल्लेबाजी में माहिर ये दाएं हाथ का बैटर इस बार भी दिल्ली से ही खेलेगा. मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी ने उन्हें नौ करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

फिल साल्ट
फिल साल्ट

फिल साल्टइंग्लैंड के 28 साल के ओपनर फिल साल्ट ने पिछले सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. IPL 2024 के 12 मैच में उनके नाम 435 रन दर्ज थे. पहली गेंद से हिट करने की ताकत रखने वाले साल्ट को मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड़ की मोटी बोली लगाकर कोलकाता ने छिना था. बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करने वाले साल्ट अगर अपनी पुरानी लय पकड़ते हैं तो आरसीबी का पहली ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर सकते हैं.

ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद
ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद

ईशान किशनभारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन के लिए ये सीजन बेहद अहम है. अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी छोड़कर इस सीजन से वह सनराइजर्स हैदराबाद की पिंक जर्सी में नजर आएंगे. काव्या मारन की मालिकाना हक वाली SRH ने उन्हें मेगा ऑक्शन में सवा 11 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. ईशान प्रैक्टिस मैच में जिस लय में चल रहे हैं, उससे फैंस को एक उम्मीद की किरण मिली है.

अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्माइस लिस्ट के शो स्टॉपर हैं भारतीय टी-20 टीम की उभरती सनसनी अभिषेक शर्मा. बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्का लगाता है. जब तक क्रीज पर रहेगा स्कोरबोर्ड पर टैक्सी के मीटर की तरह भागेगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगभग हर मैच में उन्होंने विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. यही कारण है कि टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो चुकी है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 21:26 IST

homecricket

रोहित-कोहली भूल जाओ, IPL 2025 में बल्ले से आग लगाने को बेकरार हैं ये 4 ओपनर्स

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj