भारत की नई आक्रामक कश्मीर नीति: पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश.

Last Updated:March 19, 2025, 08:45 IST
India on Kashmir Issue: भारत ने कश्मीर पर आक्रामक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को हर मंच पर बेनकाब करने की नीति अपनाई है. पीएम मोदी से लेकर विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया कदम से साफ हो गय…और पढ़ें
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बोले गए सारे झूठ के दिन अब लदने लगे हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
भारत ने कश्मीर पर प्लान बदलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया.भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को PoK खाली करने का संदेश दिया.राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता न देने की अपील की.
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बोले गए सारे झूठ के दिन अब लदने लगे हैं. भारत ने हाल के दिनों में कश्मीर को लेकर अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया. पहले जहां भारत केवल पाकिस्तान के झूठे प्रचार का खंडन करता था, वहीं अब उसने आक्रामक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को हर मंच पर बेनकाब करने की नीति अपना ली है.
भारत अब कश्मीर पर न केवल अपने दावे को मजबूत कर रहा है, बल्कि पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव और आतंकवाद के समर्थन को उजागर करने के लिए कूटनीतिक, सैन्य और कानूनी मोर्चे पर एक ठोस प्लान तैयार कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे झूठे नैरेटिव को ध्वस्त करने और वैश्विक मंच पर उसे बेनकाब करने के लिए भारत ने कूटनीतिक मोर्चे पर कई अहम कदम उठाए हैं. तो चलिये जानते हैं क्या हैं वह कदम…
पाकिस्तान को हथियार न दे कोई देशभारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नीदरलैंड के रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकलमैन्स के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने साफ तौर से कहा कि पाकिस्तान को कोई भी सैन्य सहायता देना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है. भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान दशकों से जम्मू-कश्मीर और अन्य इलाकों में आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है, इसलिए कोई भी देश उसे सैन्य ताकत न दे. यह भारत की नई आक्रामक रणनीति का हिस्सा है, जहां वह केवल बयानबाजी से आगे बढ़कर वास्तविक कूटनीतिक दबाव बना रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत दशकों से जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ रहा है. भारत सभी मित्र देशों से कहता है कि उन्हें अन्य देशों में आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की सरकारी नीति के कारण उसे किसी भी तरह से हथियार नहीं देने चाहिए.’
PoK खाली करे पाकिस्तानभारत ने अब पाकिस्तान को गैर-कानूनी रूप से कब्जे में लिए गए कश्मीर (PoK) को तुरंत खाली करने का सीधा संदेश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मशहूर पॉडकास्टर लेक फ्रीडमैन के साथ इंटरव्यू के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर झूठे दावे किए थे, जिस पर भारत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को झूठ फैलाने के बजाय भारतीय क्षेत्र से अपना कब्जा हटाना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, ‘झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए.’
जयशंकर का UN और पश्चिमी देशों पर तीखा हमलाइससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करते हुए हुए पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये पर सवाल उठाया था. रायसीना डायलॉग 2025 में जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) ने एक आक्रमण को विवाद में बदल दिया और हमलावर और पीड़ित दोनों को बराबरी पर खड़ा कर दिया.
उन्होंने कहा कि यह साफ है कि कश्मीर पर सबसे लंबे समय तक गैर-कानूनी कब्जा किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान ने किया हुआ है. जयशंकर ने यह भी सवाल उठाया कि जब विश्व मंच पर संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की बात होती है, तो कश्मीर को लेकर UK, अमेरिका, कनाडा, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अलग-अलग मानदंड क्यों अपनाते हैं?
कश्मीर पर अब डिफेंसिव नहीं, आक्रामक रुखभारत अब हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के झूठ को उजागर कर रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि उसे PoK खाली करना ही होगा. भारत यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी देश पाकिस्तान को हथियार न दे. संयुक्त राष्ट्र में भारत अब अपने रुख को अधिक मजबूती से रख रहा है. भारत ने अपनी सीमा पर सुरक्षा मजबूत कर दी है और किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार है.
भारत की यह नई आक्रामक रणनीति साफ दिखाती है कि अब वह पाकिस्तान के झूठे प्रचार का केवल जवाब देने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसे बेनकाब करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा. चाहे वह रक्षा सहयोग की बात हो, PoK पर सख्त संदेश देना हो या फिर UN और पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये पर सवाल उठाना—भारत अब किसी भी मंच पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. PoK को वापस लेने की दिशा में भारत का यह कड़ा रुख साफ संकेत देता है कि आने वाले समय में कश्मीर पर भारत और अधिक मजबूती से अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा और पाकिस्तान के झूठे प्रचार को पूरी तरह खत्म करेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 08:45 IST
homenation
कश्मीर पर अब फ्रंटफुट से खेलने लगा भारत, जानिये पाक को एक्सपोज करने का प्लान