Rajasthan
मिर्च की खेती ने महिलाओं को दिया रोजगार का अवसर, आर्थिक रूप से बनी आत्मनिर्भर, करोड़ों की हो रही कमाई – हिंदी

03
बुराना गांव में लगभग 250 बीघा जमीन पर मिर्च की खेती हो रही है.यहां एंजिल, ईगल, जवा, गंतूरी, अर्का, मेघना, काशी, सुर्ख और 508 जैसी मिर्च की कई किस्में उगाई जाती हैं.एक बीघा में किसान करीब 35 हजार रुपये की लागत लगाकर 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा लेते हैं.