आयशा जुल्का: सलमान खान ने मेरी जान बचाई, 90s की एक्ट्रेस का खुलासा

Last Updated:March 19, 2025, 12:19 IST
‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर’ का नाम जिस एक्ट्रेस को मिला. उन्होंने पर्दे पर नामी सितारों के साथ काम किया. एक से बढ़कर एक हिट दी है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके प्राण संकट में पड़ गए थे. रेलवे ट्रैक पर अगर …और पढ़ें
1991 में एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था.
हाइलाइट्स
एक्ट्रेस ने 2022 में वेब सीरीज ‘हश हश’ से वापसी की.सलमान खान ने एक्ट्रेस की जान बचाई थी.इस एक्ट्रेस को ‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर’ का टैग मिला.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में 90 के दशक में यूं तो कई हसीनाएं आईं, जिन्होंने एक से एक फिल्में की. लेकिन इसी दौर में एक हसीना ऐसी आई, जिसको पर्दे पर देखते ही मासूमियत जाग उठती थी. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि आयशा जुल्का हैं. आयशा का नाम बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार रहा है. उन्होंने आमिर खान के साथ ‘जो जीता वहीं सिकंदर’, मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘दलाल’ में भी वो नजर आईं, जो खूब विवादों में रहीं. ‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर’ कही जाने वालीं आयशा जुल्का ने हाल ही में वो किस्सा याद किया, जब उनकी जान जाते-जाते बची.
90 के दशक की बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा सितारों में से एक आयशा जुल्का ने ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. अपने गर्ल-नेक्स्ट-डोर आकर्षण और सहज स्क्रीन उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली आयशा ने इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई. अचानक से फिल्मों से दूर हुईं आयशा ने साल 2022 में वेब सीरीज हश हश से वापसी की.
‘नहीं पढ़नी मुझे एबीसी’ गाने का चल रहा था शूटआयशा ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की और वो किस्सा याद किया, जब उनकी जान सलमान खान ने बाल बाल बचाई. आयशा जुल्का ने बताया कि कैसे सलमान खान ने उनकी जान बचाई. उन्होंने कहा, ‘नहीं क्या था, पहले कोई वॉकी-टॉकी तो होते नहीं थे. रुमाल दिखाओ वाला चलता था तो हम ट्रैक पर थे, हम फिल्म के गाने ‘नहीं पढ़नी मुझे एबीसी’. ये मस्ती मजाक वाला गाना था.
ये आयशा जुल्का का डेब्यू फिल्म थी.
इगतपुरी में रेलवे ट्रैक पर चल रहा था शूटआयशा के मुताबिक, वो लोग इगतपुरी में रेलवे ट्रैक पर शूट कर रहे थे. उन्हें बताया गया था कि उस ट्रैक पर उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आएगी. कैमरामैन ने कैमरा लगा दिया. मुझे ट्रैक पर डांस करना था और मुझसे पहले सलमान ट्रैक पर डांस कर रहे थे. मुझे ट्रैक पर डांस करना था और मुझसे पहले सलमान ट्रैक पर डांस कर रहे थे.’
सलमान ने ट्रेन की आवाज सुन मुझे खींचाउन्होंने आगे कहा कि यह कोई सामान्य स्टेशन नहीं था तो वो माल की गाड़ियां जाती थीं. शूटिंग के लिए परमिशन लिए ली गई थी. हमारा गाना बहुत तेज आवाज में बज रहा था. हम बार-बार रिहर्सल कर रहे थे और अचानक, मुझे इतनी तेजी से खींचा गया कि लगा मेरे बॉडी के सारे पार्ट्स इधर-उधर हिल गए. सलमान ने ट्रेन की आवाज सुनी और मुझे खींच लिया. ‘
इसी गाने की शूटिंग के दौरान हुई थी घटना. वीडियो ग्रैब
‘अबे तेरी जान बची है’‘कुर्बान’ के सेट पर जिसने भी ये देखा, उन्होंने कहा ‘अबे तेरी जान बची है’ असल में समझ नहीं आ रहा था कि उस टाइम पर और मेरी बहुत बेवकूफी भरी आदत थी, मैं बिना किसी कारण के हस्ती रहती थी हर चीज पर. कुछ देर तक तो मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ? वह (सलमान खान) यूनिट के लोगों पर चिल्ला रहे थे. वह ट्रैक पर हो सकते थे, क्योंकि वह मुझसे पहले शॉट दे रहे थे.
इंटरव्यू होते थे लेकिन कहानियां बन जाती थीअपने करियर के पीक के दौरान होने वाली मीडिया बातचीत के बारे में बात करते हुए, आयशा जुल्का ने कहा, ‘तब इंटरव्यू हुआ करते थे मगर कुछ भी कहानियां बन जाती थी. इनके साथ अफेयर था या कुछ… तो आधा समय था तो हमारी सफाई में कहा गया था कि जज साहब मैं निर्दोष हूं. उन्होंने बताया कि एक बार तो सेट पर एक पत्रकार आकर बैठ गए थे. तो हम 2-3 कलाकार थे, जानकर बहुत सारी मजेदार चीजें भी करते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार मुझे याद है कि एक मैग्जीन ने का टाइटल था, ‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर,’ तो ये सब कहा से आता था ये बहुत बड़ा राज है.
मां ने कभी नहीं छोड़ा अकेले90 के दौर में एक्ट्रेस की प्राइवेट लाफइ भी टैब्लॉइड और मैग्जींस के फेवरेट टॉपिक्स में से एक थी. एक्ट्रेस की डेटिंग रूमर्स से लेकर इंडस्ट्री में ‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर’ तक का टैग दिया गया. इसी इंटरव्यू में उन्होंने को-स्टार्स के साथ डेटिंग के बारे में चल रही खबरों के बारे में हुए सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘पहली बात मैं आपको बताऊंगी, मेरी मां ने कभी भी मुझे अकेला नहीं छोड़ा, मैं कभी भी सेट पर अकेली नहीं गई. ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझे अकेला छोड़ दिया जाए क्योंकि वे हमेशा जानते थे कि क्या सही है और क्या नहीं.’
4 अलग-अलग अफेयर्स पर तोड़ी चुप्पीलिंक-अप की अफवाहों का उन पर और उनके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ा? इस सवाल के जवाब में आयशा ने कहा, ‘इससे उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन मुझे दुख हुआ, यार कुछ हुआ ही नहीं तो क्यों लिख रहे हो’. उन्होंने कहा कि शूटिंग के बीच और उसके बाद कलाकारों द्वारा की गई मौज-मस्ती के बारे में रिपोर्टिंग करना छोड़ दिया. आयशा ने कहा, ‘आप हमारे द्वारा बिताए गए मज़ेदार समय के बारे में क्यों नहीं लिखते?’ उस समय के बारे में बात करते हुए जब मीडिया में उनके एक ही समय में कई सितारों के साथ डेटिंग करने की खबरें आईं, यानी उनके कई अफेयर्स हैं. इस पर भी आयशा जुल्का ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ‘एक टाइम पर आपके कितने अफेयर्स हो सकते हैं ? मतलब ह्यूमनली कितने पॉसिबल है यार? समझो, 8-10 फिल्में एक साथ कर रहे हैं, ये सेट पर जा रहे हैं या वो सेट पर जा रहे हैं… एक टाइम पेर तो . उन्होंने कहा कि मेरे पास वो आर्टिकल पड़ा भी है कहीं, एक महीने में 4 सेट पर, 4 अलग-अलग हीरो के साथ मुझे लिंक किया था, ‘वाह यार, मतलब, बहुत ज्यादा डिमांड.’ मतलब कब, कैसे, एक टाइम पर कितने लोगों के साथ…’
आयशा ने लगभग 70 फीचर फिल्मों में मुख्य और सहायक भूमिकाओं में दिखाई दीं.
नहीं होती थी कोई प्राइवेसीआयशा ने आगे कहा, ‘प्राइवेसी कुछ नहीं थी, मुझे नहीं पता कि अब कैसे होता है, पर उस समय पे कुछ प्राइवेसी नहीं होती थी, वैन कुछ नहीं थी, रूम नहीं होता था, लेकिन फिर आप बस इसे अपने तरीके से लेना सीख जाते हैं और आप इसके बारे में हंसना शुरू कर देते हैं.’
ये बहुत शर्मनाक होता हैएक्ट्रेस ने कहा, ‘अभी भी मेरे असली जिंदगी में, मेरे और भी मेल फ्रेड्स हैं. फिर वो पहले की जिंदगी में… सिर्फ इसलिए कि वे लोग जाने-पहचाने चेहरे नहीं हैं… मुझे समझ नहीं आता, मतलब ठीक है, समय बदल गया है.’ उन्होंने आगे कहा कि अभी न मुझे किसी ने कहा ‘आपके इनके, इनके, इनके साथ अफेयर्स थे’ और मैंने कहा नाम बताओ और उन्होंने कहा, ‘मिथुन’, मतलब कहीं तो कुछ सोच के बोलो मतलब वो मेरे डबल सीनियर है. कभी-कभी यह बहुत शर्मनाक होता है कि आप किसी को किसी के साथ जोड़ रहे हैं…’
मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर’ का मिला टैगअपने करियर के पीक के दौरान होने वाली मीडिया बातचीत के बारे में बात करते हुए, आयशा जुल्का ने कहा, ‘तब इंटरव्यू हुआ करते थे मगर कुछ भी कहानियां बन जाती थी. इनके साथ अफेयर था या कुछ… तो आधा समय था तो हमारी सफाई में कहा गया था कि जज साहब मैं निर्दोष हूं. उन्होंने बताया कि एक बार तो सेट पर एक पत्रकार आकर बैठ गए थे. तो हम 2-3 कलाकार थे, जानकर बहुत सारी मजेदार चीजें भी करते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार मुझे याद है कि एक मैग्जीन ने का टाइटल था, ‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर,’ तो ये सब कहा से आता था ये बहुत बड़ा राज है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 19, 2025, 12:19 IST
homeentertainment
90 की एक्ट्रेस जिसको कहा ‘मोस्ट कंट्रोवशियल न्यूकमर’, 4 स्टार्स संग जुड़ा नाम