अनन्या पांडे ने सेट पर अपने नए दोस्त का खुलासा किया

Last Updated:March 19, 2025, 22:49 IST
Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने नए ‘दोस्त’ से मिलाया है. बता दें कि अनन्या फिलहाल अपनी दसवीं फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
हर किरदार से दिल जीत लेती हैं.
हाइलाइट्स
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर नए ‘दोस्त’ का खुलासा किया.अनन्या अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.अनन्या ने ‘ग्रीनलाइट्स’ किताब को अपना नया दोस्त बताया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सेट पर अपने नए ‘दोस्त’ का खुलासा किया। अभिनेत्री ने मैथ्यू मैककोनाघी की किताब ‘ग्रीनलाइट्स’ की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, “टेक के बीच मेरी नई दोस्त।” अभिनेत्री फिलहाल अपनी दसवीं फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
हाल ही में अनन्या ने अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से जुड़े एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें वह अपने लोकेशन के बारे में बात करती नजर आईं. अभिनेत्री अपनी दसवीं प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए उसी शूटिंग लोकेशन पर लौटी थीं.
वायरल हो रहा अनन्या का पोस्टअनन्या पांडे की जो पोस्ट वायरल हो रही हैं, इसमें उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मौजूदा शूटिंग लोकेशन की झलक दिखाई. क्लिप में अभिनेत्री एक कार से हरे-भरे पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत सड़क के बीच से दिखाई दीं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “लगभग 7 साल पहले स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 की शूटिंग की थी! इसी लोकेशन पर और अब मैं अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग भी यहीं पर कर रही हूं.

अनन्या की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
फिल्म को लेकर नहीं किया खुलासाअनन्या पांडे ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस फिल्म पर काम कर रही हैं. हालांकि, उनके पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ और साथ ही ‘ चांद मेरा दिल’ भी शामिल है.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया था कि अनन्या रोमांटिक ड्रामा ‘चांद मेरा दिल’ में ‘किल’ अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी। विवेक सोनी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी साल 2025 में रिलीज होने वाली है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 22:47 IST
homeentertainment
सेट से वायरल हो रही PHOTO, कौन है अनन्या पांडे का नया ‘दोस्त’



