Rajasthan

सरसों-चना की एमएसपी पर खरीद 10 अप्रैल से होगी शुरू, किसानों के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित

Last Updated:March 20, 2025, 21:39 IST

राजस्थान में 10 अप्रैल से सरसों और चना की MSP पर खरीद शुरू होगी. पंजीकरण 1 अप्रैल से होगा. सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रु/क्विंटल और चना का 5650 रु/क्विंटल है. 505 क्रय केंद्र स्वीकृत.सरसों-चना की MSP पर खरीद 10 अप्रैल से होगी शुरू, किसानों के लिए बने कॉल सेंटर

अपनी फसल के साथ किसान कृषि उपज मंडी में बैठे हुए

हाइलाइट्स

राजस्थान में 10 अप्रैल से सरसों और चना की MSP पर खरीद शुरू होगीसरसों का समर्थन मूल्य 5950 रु/क्विंटल और चना का 5650 रु/क्विंटल हैकिसानों के लिए कॉल सेंटर नंबर 18001806001 स्थापित किया गया है

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा के साथ ही राजस्थान प्रदेश भर के कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए किसानों और व्यापारियों के लिए राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों और चना की खरीद 10 अप्रैल से शुरू होगी.  इसके लिए 1 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा. इस वर्ष राज्य में सरसों का लगभग 62 मीट्रिक टन एवं चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है. राज्य में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन एवं चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन खरीद किया जाना प्रस्तावित है. सरसों एवं चना विक्रय के लिए किसान ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे. पंजीयन के लिए किसानों को गिरदावरी एवं पासबुक पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी. खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी.

भीलवाड़ा कृषि उपज मंडी के सचिव ने बताया कि इस बार राज्य में नोडल एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ (एनसीसीएफ) भी खरीद कार्य करेगी. सरसों एवं चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 एवं नेफेड को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं. इस प्रकार राज्य में सरसों एवं चने के 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं.

किसने की समस्याओं के लिए कॉल सेंटरसरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल के साथ ही चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. किसान क्षेत्र की क्रय-विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्र पर उपज का विक्रय कर सकेंगे. राजफैड में कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है, इस नम्बर 18001806001 है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल को साफ-सुथरा करके और छानकर क्रय केन्द्रों पर लाएं ताकि गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप उपज का विक्रय कर सकें.


Location :

Bhilwara,Rajasthan

First Published :

March 20, 2025, 21:39 IST

homerajasthan

सरसों-चना की MSP पर खरीद 10 अप्रैल से होगी शुरू, किसानों के लिए बने कॉल सेंटर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj