बाजार में छाया इस ईरान और अरब फल का जादू, मिठास से रूह हो जाएगी तरोताजा, खरीदने के लिए टूट पड़ी भीड़

Last Updated:March 20, 2025, 14:33 IST
रमजान के महीने को देखते हुए करौली में सऊदी अरब, कुवैत, ईरान, इराक देश सहित दुबई की खजूर आ रही है. इसमें भी ईरान देश की एक खजूर करौली में सबसे ज्यादा धमाल मचा रही है.X

रमजान में कई देशों के खजूर से सजे करौली के बाजार
हाइलाइट्स
करौली में रमजान के दौरान अरब देशों के खजूर की धूम.ईरान का कीमिया खजूर करौली में सबसे लोकप्रिय.खजूर की कीमत ₹120 से ₹1200 किलो तक.
करौली. रमजान के पाक महीने में करौली शहर के फल बाजार कई देशों की खजूर से सजे हुए हैं. इस बार अरब देशों की खजूरों की सबसे ज्यादा भरमार है. रोजेदार भी अरब देशों के खजूर को ही रमजान के पाक महीने में रोजा खोलने के लिए पसंद कर रहे हैं. इन दिनों बाजारों में खजूर की कई वैरायटी में उपलब्ध हैं. इनमें भी खजूर की एक-दो वैरायटी तो ऐसी है जो करौली में पहली बार अरब देशों से आई हैं.
फल व्यापारियों के अनुसार-इस बार रमजान के महीने को देखते हुए करौली में सऊदी अरब, कुवैत, ईरान, इराक देश सहित दुबई की खजूर आ रही है. इसमें भी ईरान देश की एक खजूर ऐसी है जो करौली में सबसे ज्यादा धमाल मचा रही है. इस खजूर का नाम कीमिया खजूर है. जो ईरान की मशहूर खजूर कहा जाता है.
₹120 से लेकर ₹1200 किलो तक के खजूर उपलब्धफल व्यापारी इमरान खान के अनुसार करौली शहर के फल बाजारों में रमजान के महीने में ₹120 से ₹1200 किलो तक खजूर की वैरायटी उपलब्ध है. व्यापारी इमरान खान का कहना है कि करौली में इस बार सबसे ज्यादा अरब देशों से खजूर आई है.
ईरान के एक खजूर की है सबसे ज्यादा मांगव्यापारियों के अनुसार इस ईरानी खजूर की क्वालिटी सभी खजूरों में सबसे बढ़िया है. इसके अलावा डायबिटीज के पेशेंट भी इसे खा सकते हैं. उन्हें भी यह कम मीठा होने के कारण नुकसान नहीं करती है. ईरान देश की यह कीमिया खजूर इन दिनों करौली में ₹300 किलो के हिसाब से बिक रही है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 14:33 IST
homelifestyle
बाजार में छाया इस ईरान और अरब फल का जादू, मिठास से रूह हो जाएगी तरोताजा



