हाथ मे तलवार थामे भारत यात्रा पर निकली यह संत, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिखाती है तलवारबाजी

Last Updated:March 21, 2025, 09:35 IST
हाथों में तलवार और माथे पर त्रिपुंड लगाए साध्वी ईश्वरीनंद गिरि महाराज की जोक राजस्थान के मेवाड़ से हैं. जूना अखाड़े में इस महाकुंभ में उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया है. कुम्भ के बाद वह भारत यात्रा पर निकली है.X

महामंडलेश्वर ईश्वरीनन्दन गिरी महाराज
अमूमन आप और हम जब भी किसी संत के बारे में सोचते है तो उसके आशीर्वाद के लिए उठे हाथ या हाथो में महंगे आईफोन की तस्वीर ज़ेहन में उभरती है. लेकिन महाराणा प्रताप की जमीन मेवाड़ से एक ऐसी भी संत आती है. जिसके हाथो में हर वक्त तलवार रहती है. वह महिलाओं को आशीर्वाद नही तलवारबाजी का हुनर सिखाने का संकल्प लिए भारत यात्रा पर निकली है. जिसकी शुरुआत भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर से की है.
हम बात कर रहे है हाथों में तलवार और माथे पर त्रिपुंड लगाए साध्वी ईश्वरीनंद गिरि महाराज की जोक राजस्थान के मेवाड़ से हैं. जूना अखाड़े में इस महाकुंभ में उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया है. कुम्भ के बाद वह भारत यात्रा पर निकली है.जिसकी शुरुआत उन्होंने भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर से की है. महामंडलेश्वर ईश्वरीनंद बताती हैं कि आज हर किसी के हाथों में आईफोन या दूसरे महंगे मोबाइल फोन या डिजिटल गैजेट है. लेकिन वह मोबाइल नहीं,अपने हाथ में तलवार लेकर चलना पसंद करती है.
3 हजार महिला और पुरुषों को सीखा चुके है तलवारबाजीलंबी जटा, हाथ में तलवार….महामंडलेश्वर ईश्वरीनंद गिरि की यही पहचान है. जिस उम्र में मां का प्यार और पिता की उंगली पकड़कर चलना सीखना था, उस उम्र में मां-बाप का साथ छूट गया. महामंडलेश्वर ईश्वरीनंद बताती हैं कि आज हर किसी के हाथों में आईफोन, मोबाइल है लेकिन मैं मोबाइल नहीं, हाथ में तलवार लेकर चलना पसंद करती हूं. खुद की सुरक्षा के लिए भी यह जरूरी है. महामंडलेश्वर ने तलवारबाजी भी अच्छे तरीके से सीख रखी है. इसी तलवारबाजी और गौरक्षा को लेकर वह भारत यात्रा पर निकली है. 3 हजार से ज्यादा महिला और पुरुषों को तलवारबाजी सीखा चुकी है जिसकी संख्या उन्हें लाखो में करनी है. उनका कहना है कि ‘मेरा प्रयास ज्यादा से ज्यादा लोगों को तलवारबाजी सिखाना है, ताकि वह खुद के साथ-साथ अपने परिवार की रक्षा कर सके.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 09:35 IST
homerajasthan
हाथ मे तलवार थामे भारत यात्रा पर निकली यह संत, महिलाओं को सिखाती तलवारबाजी



