सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई मुल्तानी मिट्टी को बनाया रोजगार का जरिया, अब विदेशों में भी प्रोडक्ट डिमांड

Last Updated:March 21, 2025, 17:02 IST
बाड़मेर की परमेश्वरी चौधरी ने मुल्तानी मिट्टी से शेम्पू, क्रीम, फेश वॉश बनाकर ऑनलाइन बेचना शुरू किया. उनकी गुणवत्ता और किफायती दर से प्रोडक्ट्स देश-विदेश में लोकप्रिय हुए हैं.X
मुल्तानी मिट्टी से बने उत्पाद के साथ परमेश्वरी
हाइलाइट्स
परमेश्वरी चौधरी ने मुल्तानी मिट्टी के प्रोडक्ट्स बनाए और ऑनलाइन बेचेउनके प्रोडक्ट्स देश-विदेश में लोकप्रिय हैंमुल्तानी मिट्टी के शैम्पू, क्रीम, फेस वॉश बनाती हैं
बाड़मेर. कहते हैं कि अगर कोई कुछ अलग करने का जुनून रखता है तो उसका जुनून उसको सफलता के झंडे को उसके हाथ मे थमा ही देता है ऐसी ही कहानी है भारत पाकिस्तान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव नवापुरा की परमेश्वरी चौधरी की. परमेश्वरी महज बाहरवीं तक पढ़ी हुई हैं लेकिन स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज की कभी चौखट नही देख पाई लेकिन खुद के घर की चौखट से ही मुल्तानी मिट्टी को अपने रोजगार का आधार बनाया और यह आधार आज उसको देश विदेश में अलग पहचान बनाने में सफल रहा है.
बाड़मेर जिले को देश मे सर्वाधिक मुल्तानी मिट्टी का उत्पादक कहा जाता है और यही मुल्तानी मिट्टी देश ही नही विदेशों में सौंदर्य प्रसाधन का मुख्य आधार रहता है. परमेश्वरी चौधरी ने खुद के मुल्तानी मिट्टी के प्रोडक्ट्स बनाए और उन्हें ऑनलाइन बेचने शुरू किए है. आज उसके प्रोडक्ट ना केवल देश मे बल्कि विदेशों में भी जाते है. वह अपने काम की गुणवत्ता और प्रोडक्ट की किफायती दर की वजह से लोगों की पहली पसन्द बनी हुई हैं.
सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के नवापुरा निवासी परमेश्वरी बताती है कि वह मुल्तानी मिट्टी से शेम्पू,ब्यूटी क्रीम,फेश वॉश सहित अन्य उत्पाद बनाकर ऑनलाइन बेच रही है. महज 12वीं तक पढाई करने के बाद खुद का व्यवसाय खोलने की चाहत ने परमेश्वरी को आज नया मुकाम मिला है. वह बताती है कि वह मुल्तानी मिट्टी के बने उत्पादों को राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करते है. इसके बाद यहीं से यह उत्पाद विदेशों में भी सप्लाई होता है.
परमेश्वरी के मुताबिक मुल्तानी मिट्टी के बने फेश वॉश, शैम्पू, क्रीम बिना किसी केमिकल युक्त होते है जिससे त्वचा सम्बन्धी रोग भी दूर होते है. वह बताती है कि मुल्तानी मिट्टी में ब्लीचिंग गुण होते हैं जिससे चेहरे पर इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और त्वचा की रंगत को निखारने लगती है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 17:02 IST
homerajasthan
सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई मुल्तानी मिट्टी को बनाया रोजगार का जरिया, जानें सफर