EO-RO Exam : 2 परीक्षार्थी तय समय बाद आए, पुलिस की अधिकारी से बात कराई और घुस गए अंदर, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Last Updated:March 24, 2025, 09:15 IST
Jhunjhunu News : राजस्थान में रविवार को हुई EO-RO भर्ती परीक्षा में झुंझुनूं जिले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यहां एक परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी पुलिस अधिकारी के कहने पर दो अभ्यर्थियों को …और पढ़ें
झुंझुनूं शहर में स्थित एसएस मोदी विद्या विहार परीक्षा केंद्र में दो परीक्षार्थियों को तय समय बाद प्रवेश दिया गया.
हाइलाइट्स
दो परीक्षार्थियों को समय बाद प्रवेश दिया गया.मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए.जांच रिपोर्ट आने के बाद आरपीएससी को भेजी जाएगी.
झुंझुनूं. राजस्थान में रविवार को हुई EO-RO भर्ती परीक्षा भी गड़बड़ियों ने बच नहीं पाई. अधिशाषी अधिकारी (चतुर्थ ) और राजस्व अधिकारी (द्वितीय) भर्ती परीक्षा 2022 की इस परीक्षा में झुंझुनूं जिले में एक परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तय समय के बाद दो परीक्षार्थियों को प्रवेश दे दिया. मामले का खुलासा होने के बाद एसपी शरद चौधरी ने कोतवाली थाने के एएसआई समेत परीक्षा केंद्र पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच साइबर क्राइम थाने के प्रभारी डीएसपी को सौंपी गई है.
केंद्राधीक्षक और केंद्र पर लगाए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर जिला कलेक्टर ने भी इस मामले में एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का अंतिम समय सुबह 11 बजे तक का था. झुंझुनूं शहर में स्थित एसएस मोदी विद्या विहार परीक्षा केंद्र में आरपीएससी की ओर से तय एसओपी का पालन करते हुए 11 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया था.
लेट आया परीक्षार्थी गलत सीट पर जाकर बैठा तो खुल गया राजइस परीक्षा केन्द्र पर 11 बजकर 3 मिनट पर दो परीक्षार्थी आए. इनमें से एक परीक्षार्थी हिमांशु शर्मा ने किसी पुलिस अधिकारी को फोन मिलाकर गेट पर तैनात पुलिसकर्मी से बात करवाई. उसके बाद इस अधिकारी ने गेट खोलकर हिमांशु शर्मा और एक अन्य को प्रवेश दे दिया. मामला तब खुला जब हिमांशु शर्मा अंतिम समय में कक्षा में पहुंचा और हड़बड़ाहट में गलत जगह बैठ गया.
देर रात एसपी ने 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंडकेंद्राधीक्षक और पर्यवेक्षकों ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि 11 बजकर 3 मिनट पर दो परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया था. इस मामले में आरपीएससी की तय एसओपी का पालना नहीं होने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दी गई. इस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल एसपी को पत्र लिखकर मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा. उसके बाद एसपी ने रविवार देर रात कोतवाली थाने के एएसआई पवन स्वामी, हेड कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल मुनेश, सुबोध, कुलदीप और बलराम को सस्पेंड कर दिया.
जांच रिपोर्ट आने के बाद आरपीएससी को भेजी जाएगीजिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने परीक्षा के नोडल अधिकारी और एडीएम डॉ. अजय आर्य को जांच के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरपीएससी को भेजी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 09:15 IST
homerajasthan
2 परीक्षार्थी तय समय बाद आए, पुलिस की अधिकारी से बात कराई और घुस गए अंदर