RRB ALP Notification 2025: 9970 सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Last Updated:March 25, 2025, 09:37 IST
RRB ALP Notification 2025: भारतीय रेलवे ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के 9970 पदों पर भर्ती निकालने का निर्णय लिया है. इसके लिए अधिसूचना 29 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच जारी की जाएगी.
लोको पायलट भर्ती
अगर आप 10वीं पास है .अपने आईटीआई कर रखी है.अब रेलवे में आपके लिए एक खास भर्ती निकाली जा रही है . दअरसल भारतीय रेलवे ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के 9970 पदों पर भर्ती निकालने का निर्णय लिया है. इसके लिए अधिसूचना 29 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच जारी की जाएगी. इस भर्ती से उन अभ्यर्थियों को विशेष लाभ मिलेगा.जो 2024 में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके या परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे.
10 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदनरेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के अधिकारियों के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई 2025 निर्धारित की गई है. भर्ती प्रक्रिया में चयन लिखित परीक्षा, साइक्लॉजिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
पिछली भर्ती के बाद फिर से मौका2024 में भी रेलवे ने सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी. हालांकि, कई उम्मीदवार विभिन्न कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे. परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके थे. अब, रेलवे ने एक साल बाद फिर से बड़ा अवसर प्रदान किया है. जिससे हजारों युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा.
योग्यता और अन्य आवश्यकताएंइस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा धारक होना आवश्यक होगा. आयु सीमा और अन्य नियम अधिसूचना जारी होने के बाद स्पष्ट किए जाएंगे.
रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा अवसरसहायक लोको पायलट के रूप में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे में एक स्थायी और सम्मानजनक करियर प्राप्त होगा . इस भर्ती से अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा .इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती है .
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 09:37 IST
homecareer
9970 सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया