म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर साइबर ठगी से मुक्त 540 भारतीयों में 9 झुंझुनूं के

Last Updated:March 25, 2025, 11:28 IST
इन युवकों ने बताया कि अच्छे रोजगार की तलाश में गए थे, लेकिन वहां साइबर ठगी के काम में लगा दिया और हर वक्त उनकी निगरानी होती थी. इनमें भारत के भी अब तक 540 लोगों को मुक्त करवाया जा चुका है.
हाइलाइट्स
म्यांमार से लौटे युवाओं ने साइबर ठगी की आपबीती बताई.थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले जाया गया.540 भारतीयों को साइबर ठगी के अड्डों से मुक्त कराया गया.
झुंझुनूं. म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर स्थित मायावाडी क्षेत्र कुछ बरसों से साइबर अपराधियों का अड्डा बना हुआ था. यहां से ऑनलाइन ठगी के बड़े नेटवर्क संचालित किए जाते थे. जहां इंसानों को बंधुआ मजदूर की तरह रखा जाता. कई युवा कमाने के लिए इन साइबर ठगों के शिकार हो गए है. अब थाईलैंड की सीमा पर म्यांमार के घने जंगलों में साइबर ठगी के अड्डों से गुलामी की जिंदगी जी रहे लोगों को बाहर निकालकर उनके देश भेजा जा रहा है. पिछले 10 और 11 मार्च को दो चरणों में 540 भारतीयों को भी वापस देश लाया गया है.
इनमें 25 से 30 युवा राजस्थान के है. वहीं अभी तक नौ युवा ऐसे सामने आए हैं जो झुंझुनूं जिले से हैं. म्यांमार साइबर ठगी की गुलामी से बाहर निकलकर अपने घर लौटे युवा अभी भी दहशत में है. जिन्होंने बताया कि उन्हें कैसे एक लड़की बनाकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के लोगों से चैट करवाई जाती थी और बाद में चाइनीज और ताइवानी लोग ठगी करते थे.
ठगी का शिकार होकर लौटा युवायुवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर नौकरी की तलाश की तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे थाईलैंड में नौकरी का ऑफर मिला. वह जयपुर से मुंबई होते हुए थाईलैंड पहुंचा. वहां उसे कंपनी के प्रतिनिधि के नाम पर कुछ लोग अपने साथ ले गए और म्यांमार पहुंचा दिया. वहां चाइनीज और ताइवानी लोग युवाओं को साइबर ठगी करने के लिए मजबूर करने लगे. उसे ट्रेनिंग दी गई कि किस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से अमेरिका और यूरोपीय देशों के लोगों को प्रेम जाल में फंसाए.
उन्होंने बताया कि काम नहीं करते तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. एक चाइनीज एक्टर वान्ग जिना की किडनैपिंग के बाद मामला खुला, म्यांमार में सुरक्षा एजेंसियों ने दबिश देनी शुरू की. जिसमें काफी देशों के हजारों लोगों को साइबर ठगी के अड्डों से मुक्त करवाया गया. इनमें भारत के भी अब तक 540 लोगों को मुक्त करवाया जा चुका है.
अच्छी नौकरी का लालच देकर करवाते हैं साइबर क्राइमम्यांमार से लौटे युवाओं ने बताया कि उन्हें 40 हजार इंडियन रुपए हर महीने तनख्वाह देने का वादा किया गया था. लेकिन वहां जो काम बताया गया उसे सुनकर वे दंग रह गए.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 11:28 IST
homecrime
भयानक था वो मंजर! थाईलैंड में दी नौकरी…फिर करवाया लड़कियों वाला काम