हे भगवान! ऐसा दोस्त किसी को न दे, उधार पैसे वापस मांगने गया तो कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Last Updated:March 25, 2025, 18:36 IST
Sikar News: राजस्थान के सीकर में दोस्त हीं अपने दोस्त का कातिल बन बैठा. दरअसल दिव्यांग राजेन्द्र ने अपने दोस्त अमित को 9 हजार रूपए उधार दिया था. जब राजेंद्र पैसे मांगने अमित के घर पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद ब…और पढ़ेंX
आरोपी अमित कुमार टेलर
हाइलाइट्स
दोस्त ने पैसे मांगने पर दिव्यांग की हत्या की.पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.आरोपी का अपराधिक इतिहास पहले से है.
सीकर. राजस्थान के सीकर में एक युवक को अपने ही दोस्त को पैसे उधार देना महंगा पड़ गया. उधार दिए रुपए मांगने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. मामला श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के कचियागढ़ गांव का है, यहां उधर पैसों की लेन-देन को लेकर दिव्यांग दोस्त के सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घार उतारा दिया. श्रीमाधोपुर थानाधिकारी विजयसिंह ने बताया कि मृतक राजेंद्र निठारवाल ने अपने दोस्त अमित कुमार को 3 महीने पहले कुछ दिनों के लिए 9 हजार रुपए उधार दिए थे.
समय पूरा होने के बाद जब मृतक राजेंद्र ने अमित ने से पैसे मांगे तो उसने अभी पैसे नहीं होने की बात कहकर बाद में देने का वादा किया. आरोपी अमित के पास पैसे नहीं होने के कारण वह, मृतक राजेंद्र को बार-बार आश्वासन देता रहा. इधर, मृतक राजेंद्र खुद दिव्यांग था. उसके पास भी पैसों की कमी थी. पैसे नहीं होने पर वह भी कुछ दिनों से परेशान था.
पैसे मांगने घर जाने पर बढ़ा विवाद
शनिवार रात को दिव्यांग मृतक राजेंद्र टेलरिंग का काम करने वाले आरोपी अमित कुमार से रुपए लेने उसके घर चला गया. पैसे मांगने के लिए घर आने से आरोपी अमित बहुत गुस्सा हो गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच आपसी कहासुनी हो गई. ऐसे में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मृतक राजेंद्र दिव्यांग था, तो वह अमित से लड़ नहीं पाया. मृतक ने खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका सिर दीवार से भिड़ा दिया.
अधमरा छोड़ घर से भाग गया था आरोपी
दिव्यांग राजेंद्र का सिर दीवार से भिड़ाने के बाद वह बेसुध हो गया. इसके बाद अमित ने उसे जोर से धक्का देखकर बाइक पर भी गिराया गया, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आ गई. आरोपी इतने में भी नहीं रुका और उसे घसीटते हुए अपने मकान में ले गया और पत्थर से सिर पर लगातार प्रहार करते रहा. गंभीर चोट लगने की वजह से राजेंद्र अधमरा हो गया. इसके बाद आरोपी ने घसीटते हुए घर से बाहर निकालकर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया. जब लोगों नी नजर पड़ी तो उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दिव्यांग राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
आरोपी अमित ने अपने अपने दोस्त राजेंद्र को मारने के बाद कस्बे में ही एक चाय की दुकान पर चाय पी और कुछ देर तक लोगों से बात करता रहा. इसके बाद वह फरार हो गया. वह पुलिस से भी कस्बे में दो दिन से छुपता फिर रहा था. आखिर मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी अमित कुमार टेलर को श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं. आरोपी इससे पहले 2013 में जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं श्रीमाधोपुर थाना में पहले शांतिभंग में गिरफ्तार हो चुका है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 18:36 IST
homerajasthan
दोस्त से उधार पैसे मांगना पड़ा मंहगा, घर ले जाकर हत्या करने के बाद हुआ फरार