सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार.

Last Updated:March 25, 2025, 23:10 IST
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर साजिद नाडियाडवाला की सबसे अहम फिल्मों में से एक हैं. फिल्म का निर्देशन ए आर मुरुगदास ने किया है. इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
आखिर सलमान और आमिर में क्या है समानता
हाइलाइट्स
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस को इंतजार.आमिर खान ने प्रमोशनल वीडियो में पूछा, ‘असली सिकंदर कौन?’फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान और आमिर खान के बीच फिलहाल जो एक चीज कॉमन है वो हैं डायरेक्टर ए आर मुरुगदौस. आमिर खान की हिट फिल्म गजनी ए आर मुरुगदौस ने डायरेक्ट की थी और ये बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई.
आज यानी मंगलवार को, नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आऑफिशियली इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें आमिर और उनकी फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगदास के साथ सलमान नजर आ रहे हैं. प्रमोशनल क्लिप में, आमिर ने निर्देशक से पूछा, ‘सलमान और मेरे बीच, असली सिकंदर कौन है? वीडियो मुरुगदास के जवाब के बिना खत्म होते ही और टेक्स्ट में लिखा होता है, ‘पूरा वीडियो जल्द ही आ रहा है.’