Dausa News: बालाजी मंदिर पहुंचा युवक, बोला- ADM हूं, प्रोटोकॉल दो, पुलिस ने कहा- आईडी कार्ड दिखाओ

Last Updated:March 25, 2025, 09:28 IST
Dausa News: पुलिस ने आरोपी पवन कुमार उर्फ वरुण पांडेय निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को 170 बीएनएस में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
दौसा में फर्जी एडीएम गिरफ्तार.
दौसाः राजस्थान के दौसा जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंदिर में दर्शन के लिए खुद को एडीएम बताकर प्रोटोकॉल मांग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब युवक से आईकार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा. इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि वह अपना आईकार्ड घर पर भूल गया है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. युवक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के हड़िया थाना क्षेत्र के कनकपुर का रहने वाला है.
मामले को लेकर थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि बीते सोमवार की शाम को 4 बजे एक युवक बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा. वहां पुलिस बैरिकेडिंग पर उसने खुद को दिल्ली का एडीएम सिटी बताया और प्रोटोकॉल मांगने लगा. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने युवक से आईडी कार्ड मांगा तब उसने आईकार्ड दिखाने से इनकार कर दिया. पुलिसकर्मियों से काफी देर तक वह बहस करता रहा.
इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो सच्चाई सामने आई. युवक ने बताया कि उसने भीड़ से बचने के लिए वीआईपी पास बनवाकर दर्शन करने की जुगत में झूठ बोला था. पुलिस ने आरोपी पवन कुमार उर्फ वरुण पांडेय निवासी कनकपुर थाना हड़िया प्रयागराज यूपी को 170 बीएनएस में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.
First Published :
March 25, 2025, 09:28 IST
homerajasthan
बालाजी मंदिर पहुंचा युवक, बोला- ADM हूं, पुलिस ने कहा- ID कार्ड दिखाओ