अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में तोड़ सकते हैं गौतम गंभीर का रिकॉर्ड.

Last Updated:March 26, 2025, 13:19 IST
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे गुवहाटी में 9 चौके लगाते ही गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ सकते है. अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में ओवल ऑल लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक…और पढ़ें
आईपीएल में रहाणे लगा चुके है 484 चौके, तोड़ सकते है गंभीर का रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
रहाणे 9 चौके लगाकर गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.रहाणे ने आईपीएल में अब तक 484 चौके लगाए हैं.रहाणे केकेआर के कप्तान हैं और राजस्थान के खिलाफ खेलेंगे.
नई दिल्ली. दो महीने लंबे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बनेंगे भी टूटेंगे भी .18वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार रही लगभग हर मैच में बल्लेबाज मौज काट रहे है जिसकी शुरुआत ओपनिंग मैच से हुई जहां कोलकाता के कप्तान ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया.
रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2025 में शुरुआत ठीक नहीं रही. उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे अच्छा परफॉर्म किया था. रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए थे. अब केकेआर का राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला होगा. रहाणे इस मैच में गौतम गंभीर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रहाणे तोड़ सकते है गौतम का रिकॉर्ड
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चौकों की बारिश करने वाले रहाणे का नया अवतार साल 2024 में देखने को मिला था . अब साल 2025 में रहाणे नई जिम्मेदारी और पुराने फॉर्म के साथ कोलकाता के साथ जुड़े और पहले ही मैच में धमाका कर दिया. बेहतरीन टेस्ट प्लेयर रहे रहाणे जमीनी शॉट्स खेलने में महारत रखते है इसिलिए वो आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में ओवल ऑल लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक कुल 484 चौके लगाए हैं. रहाणे सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं. गंभीर ने आईपीएल में 492 चौके लगाए हैं. अगर रहाणे राजस्थान के खिलाफ नौ चौके लगा देते हैं तो गंभीर को पीछे छोड़ देंगे. वहीं 8 चौके लगाने के बाद उनकी बराबरी कर लेंगे. जिस फॉर्म में रहाणे है उसको देखते हुए गुवहाटी में ये कारनामा वो अंजाम दे सकते है.
आईपीएल में चौके लगाने में चैंपियन कौन ?
फटाफट क्रिकेट यानि आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शिखर धवन टॉप पर हैं. धवन ने 222 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 768 चौके लगाए हैं. किंग कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 253 मैचों में 709 चौके लगाए हैं. डेविड वॉर्नर 663 चौकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 599 चौके लगाए हैं. इस सीजन में ये संख्या विराट और रोहित के साथ-साथ रहाणे भी आगे बढ़ा सकते है.
अजिंक्य का आईपीएल रिकॉर्ड –
अलग अलग फ्रेंचाईजी के लिए खेल चुके मुंबई के रहाणे आईपीएल में अभी तक 186 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4698 रन बनाए हैं. रहाणे टूर्नामेंट में 2 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. रहाणे ने आईपीएल 2024 के 13 मैचों में 242 रन बनाए थे. जबकि 2023 के 14 मैचों में 326 रन बनाए थे. रहाणे के लिए 2012 और 2015 का सीजन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 2012 में 560 रन और 2015 में 540 रन बनाए थे. इस सीजन में भी रहाणे से कोलकाता पिछले सीजन जैसे बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहा होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 13:19 IST
homecricket
रहाणे ने 9 चौके मारे तो तोड़ देगें तो तोड़ देंगे बड़े खिलाड़ी का रिकॉर्ड