Tech

Vivo T4 5G Launch Price : 7300mAh बैटरी, कमाल का कैमरा, वीवो का ये फोन रेडमी और रियलमी के छुड़ा देगा पसीने

Last Updated:March 26, 2025, 12:26 IST

Vivo T4 5g Launch Price- वीवो T4 भारत में जल्द ही लॉन्च होगा. स्नैपड्रैगन 7s Gen 3, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से लैस यह फोन मिड रेंज में गेंम चेंजर साबित हो सकता है.
7300mAh बैटरी, कमाल का कैमरा, वीवो का ये फोन रेडमी-रियलमी के छुड़ा देगा पसीने

वीवो टी4 Android 15 आधारित Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.

हाइलाइट्स

वीवो टी4 में 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा होगा.वीवो टी4 की कीमत 25000 रुपये तक हो सकती है.वीवो टी4 में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट होगा.

नई दिल्‍ली. इस महीने की शुरुआत में T4x 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने बाद वीवो बाजार में एक और धमाका करने वाली है. कुछ लीक और टेक वेबसाइट्स ने संभावना जताई है कि अगले महीने भारतीय बाजार में वीवो टी4 (Vivo T4) को लॉन्‍च करेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस स्‍मार्टफोन के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. संभावना जताई जा रही है कि वीवो का यह फोन 7,300mAh बैटरी, 50MP Sony कैमरा और Snapdragon 7s Gen 3 जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगा. अगर कंपनी वीवो टी4 में यह सब देती है तो फिर यह मिड-रेंज में यह एक गेम-चेंजर स्‍मार्टफोन होगा और इसके बाजार में आने से रियलमी, रेडमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के पसीने छूट जाएंगे. वीवो टी4 (Vivo T4 Price) की कीमत भारत में 25000 रुपये तक होने का अनुमान जताया जा रहा है.

टिपस्टर योगेश बराड़ के हवाले से 91Mobiles की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आधिकारिक रूप से कंपनी वीवो टी4 को जल्‍द ही टीज़ करना शुरू करेगी. माना जा रहा है कि Vivo T4 5G में 7,300mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह आईआर ब्लास्टर के साथ आएगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. फोन की मोटाई 8.1mm और इसका वजन लगभग 195 ग्राम हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें कब और क‍िन खूब‍ियों के साथ होगा लॉन्‍च

वीवो टी4 5G फीचर्स और स्‍पेशिफिकेशंस वीवो टी4 में डिस्प्ले 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले लगा हो सकता है जिसका रिफ्रेश रेट120Hz होगा. क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले प्रीमियम लुक और बेहतर व्यूइंग एक्‍सपीरियंस देगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट ले होने की बात कही जा रही है. यह चिप गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो वीवो टी4 5G सपोर्ट के साथ डुअल सिम स्लॉट में आएगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगे होने की उम्‍मीद है.

वीवो टी4 कैमरा वीवो टी4 का रियर कैमरा 50MP प्राइमरी सेंसर (Sony निर्मित) से लैस होगा और इसमें अल्ट्रा-वाइड या मैक्रो लैंस मिल सकते हैं. फ्रंट कैमरा 32MP तक हो सकता है. कैमरा सिस्टम में AI-बेस्ड फीचर्स और नाइट मोड भी हो सकता है.

वीवो टी4 रैम और स्टोरेजवीवो टी4 8GB या 12GB (LPDDR4X या LPDDR5) रैम और 128GB से 256GB (UFS 2.2 या 3.1) स्‍टोरेट ऑप्‍शन में आएगा. वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का फीचर भी शामिल हो सकता है, जो मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाएगा. यह Android 15 आधारित Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह IP रेटिंग (IP64) के साथ आएगा जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस देता है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 26, 2025, 12:19 IST

hometech

7300mAh बैटरी, कमाल का कैमरा, वीवो का ये फोन रेडमी-रियलमी के छुड़ा देगा पसीने

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj