Rajasthan Sarkari Naukri : राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली कंडक्टर की भर्ती, शुरू हो गया आवेदन

Last Updated:March 27, 2025, 15:10 IST
Rajasthan Sarkari Naukri : राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर की भर्ती निकली है. राजस्थान पथ परिवहन निगम में कंडक्टर की 500 वैकेंसी है. इसमें 456 पद नॉन टीएसपी और 44 टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25…और पढ़ें
Rajasthan Sarkari Naukri : कंडक्टर की भर्ती लिखित परीक्षा नवंबर 2025 में होगी.
हाइलाइट्स
राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर की 500 वैकेंसी निकली.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है.10वीं पास युवा कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Sarkari Naukri : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने रोडवेज में कंडक्टर की भर्ती निकाली है. राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना है. राजस्थान पथ परिवहन निगम में कंडक्टर की 500 वैकेंसी है. इसमें 456 पद नॉन टीएसपी और 44 टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार सैलरी मिलेगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है.
राजस्थान कंडक्टर भर्ती के लिए योग्यता
एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन : राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कंडक्टर का लाइसेंस और बैज भी होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा : राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी. राजस्थान के एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, EWS वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. राजस्थान की एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. रोडवेज कंडक्टर भर्ती परीक्षा 22 नवंबर 2025 को किया जाएगा. जबकि इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 23 फरवरी 2026 को जारी किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, समसामयिक घटनाएं, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. यह परीक्षा दो घंटे की होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ओएमआर शीट बेस्ड होगी. जबकि गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
अप्लीकेशन फीस
सामान्य और क्रीमीलेयर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 600 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/एससी/एसटी वर्ग- 400 रुपये
सभी दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार- 400 रुपये
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2025
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 15:10 IST
homecareer
राजस्थान में 10वीं पास के लिए निकली कंडक्टर की भर्ती, शुरू हो गया आवेदन