Bharatpur News: भरतपुर के गुर्दा नदी गाँव का श्मशान घाट बना आदर्श, सुंदरता और शांति का प्रतीक

Last Updated:March 27, 2025, 14:50 IST
Bharatpur News: गाँव की सरपंच मधु सुनील कटारा ने लोकल 18 को बताया कि हमने महसूस किया. आमतौर पर श्मशान घाटों को अनदेखा किया जाता है. ये जगहें अक्सर डरावनी और उपेक्षित रहती हैं. जिससे लोग जाने से भी कतराते हैं.X
गुर्दानदी का श्मशान घाट
श्मशान घाट का नाम सुनते ही मन में एक वीरान उदासी भरी और भयावह छवि उभरती है. लेकिन भरतपुर के गुर्दा नदी गाँव में एक ऐसा श्मशान घाट है. जो इस धारणा को पूरी तरह बदल देता है.यह घाट अपनी खूबसूरती हरियाली और स्वच्छता के कारण किसी बागीचे से कम नहीं लगता गाँव की सरपंच ने इसे एक ऐसे स्थल के रूप में विकसित किया है. जहाँ लोग न केवल अंतिम संस्कार के लिए आते हैं.बल्कि शांति और सुकून भी महसूस करते हैं.
गाँव की सरपंच मधु सुनील कटारा ने लोकल 18 को बताया कि हमने महसूस किया कि आमतौर पर श्मशान घाटों को अनदेखा किया जाता है. ये जगहें अक्सर डरावनी और उपेक्षित रहती हैं. जिससे लोग जाने से भी कतराते हैं. हमने यह सोच बदली और गाँववालों के सहयोग से जगह को संवारने का बीड़ा उठाया सबसे पहले सफाई अभियान चलाया और पूरे घाट को कूड़ा-कचरे से मुक्त किया इसके बाद यहाँ हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण किया गया पेड़-पौधे लगने से घाट का वातावरण बदल गया और वहाँ एक नई ऊर्जा का संचार होने लगा है.
श्मशान घाट में गार्डन जैसी हरियालीआज यह श्मशान घाट किसी उद्यान की तरह नजर आता है. यहाँ स्वच्छ बैठने की जगहें पेड़ों की छाँव सुगंधित फूलों के पौधे और एक व्यवस्थित वातावरण है. सुबह और शाम के समय गाँव के लोग यहाँ टहलने आते हैं. प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं. श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण से वहाँ आने वालों का नजरिया भी बदला है. पहले जहाँ लोग इसे भय और उदासी की जगह मानते थे. वहीं अब यह स्थान शांति और आत्मचिंतन का केंद्र बन गया है.
अनोखा श्मशान घाटयह बदलाव अकेले संभव नहीं था. गाँव की सरपंच ने ग्रामीणों को इस मुहिम में जोड़ा और सबने मिलकर इस जगह को निखारा सामूहिक प्रयासों से यह जगह न केवल स्वच्छ बनी बल्कि एक प्रेरणादायक स्थल के रूप में उभरकर सामने आई गुर्दा नदी का यह अनोखा श्मशान घाट इस बात का प्रमाण है. अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी जगह सुंदर और उपयोगी बनाई जा सकती है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 14:50 IST
homerajasthan
भरतपुर के गुर्दा नदी गाँव का श्मशान घाट बना आदर्श, सुंदरता और शांति का प्रतीक