Entertainment
कार चलाते हुए अक्षरा सिंह ने गाने पर किया परफॉर्म, अदाओं से फैंस का मोहा मन

नई दिल्ली: अक्षरा सिंह कितनी भी बिजी हों, वे अपने प्यारे फैंस के लिए वक्त जरूर निकालती हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डांस और गायकी के वीडियो पोस्ट करती हैं, फिर भी हर बार अपनी अदाओं और लटकों-झटकों से फैंस का मन मोह लेती हैं. उन्होंने अब कार चलाते हुए भोजपुरी गाने ओ राजाजी पर अपनी अदाएं दिखाईं, तो हजारों फैंस उनके हावभाव पर मर मिटे. वीडियो वयारल हो रहा है.