Two History Sheeters And A Woman Arrested In Accidental Checking – आकस्मिक चैकिंग में दो हिस्ट्रीशीटर और एक महिला गिरफ्तार

मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर्स, चालानशुदा अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त संभावित संदिग्धों की आकस्मिक चैकिंग में दो हिस्ट्रीशीटर और एक महिला सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 31 अक्टूर को मुरलीपुरा इलाके में आकस्मिक चैकिंग के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाप्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुरलीपुरा इलाके में हिस्ट्रीशीटर्स, पूर्व में संपत्ति संबंधी और अन्य अपराधों में चालानशुदा अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संभावित संदिग्धों की चैकिंग और उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए हार्डकोर बदमाश विजयबाड़ी पथ नम्बर दो सीकर रोड जयपुर निवासी कमल गुर्जर उर्फ छोटू (33) पुत्र गौरीलाल और मुरलीपुरा स्कीम निवासी सोनू उर्फ खिलेश (36) पुत्र श्रवणलाल बुनकर और अवैध शराब के लिए चरण नदी मुरलीपुरा निवासी राधा देवी (40) पत्नी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।