बॉक्स ऑफिस पर इस मलयालम फिल्म ने बिखेरा था जलवा, बजट से 15 गुना ज्यादा की कमाई…बॉलीवुड में भी चला जादू

Last Updated:March 30, 2025, 15:15 IST
बहुत से लोगों को लगता है कि बड़े बजट की फिल्म है तो अच्छी होगी, या बड़े बजट में बन रही है तो कुछ अलग होगा. लेकिन ऐसा नहीं है…ऐसी और भी बहुत सी फिल्में हैं जो कम बजट में बनी है उन्होंने ढेरों कमाई की है. ऐसी ह…और पढ़ें
इस मलयालम फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए!…(फोटो साभार-imdb)
हाइलाइट्स
‘दृश्यम’ ने बजट से 15 गुना ज्यादा कमाई की.मोहनलाल की ‘दृश्यम’ मलयालम सिनेमा की हिट फिल्म बनी.’दृश्यम 3′ में मोहनलाल और अजय देवगन फिर साथ दिखेंगे.
नई दिल्ली : कई बार बड़े बजट की फिल्मों की तुलना में छोटी बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करती हैं और तगड़ी कमाई कर जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म साल 2013 में आई थी, जिसने न केवल मलयालम सिनेमा बल्कि पूरे इंडियन फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई. ये फिल्म थी – ‘दृश्यम’, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे.
‘दृश्यम’ को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसने अपने बजट से 15 गुना ज्यादा कमाई कर ली. ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी, जिसे जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मोहनलाल ने जॉर्जकुट्टी नाम के एक आम आदमी का रोल प्ले किया था, जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. पिंकविला के मुताबिक, इस फिल्म का बजट केवल 5 करोड़ रुपये था, लेकिन इसकी कमाई 75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.
‘दृश्यम’ के बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनने का था. ये अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में शामिल हो गई थी. फिल्म की कहानी और कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे एक यादगार हिट बना दिया.
हिंदी में भी सुपरहिट रहा ‘दृश्यम’
इस जबरदस्त सफलता के बाद, हिंदी सिनेमा में भी इस फिल्म का रीमेक बना. साल 2015 में अजय देवगन के लीड रोल में ‘दृश्यम’ रिलीज हुई, जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म में अजय के अलावा श्रिया सरन, तबू, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए.
हिंदी रीमेक को भी जबरदस्त सफलता मिली. फिल्म का बजट करीब 48 करोड़ रुपये था और इसने वर्ल्डवाइड 110.40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इससे ये साफ हो गया कि ‘दृश्यम’ की कहानी हर भाषा में लोगों को पसंद आ रही थी.
‘दृश्यम 2’ और तीसरे पार्ट का इंतजार
मोहनलाल ने साल 2021 में ‘दृश्यम 2’ के जरिए एक बार फिर अपने किरदार को पर्दे पर उतारा और ये फिल्म भी हिट रही. इसके बाद, अजय देवगन ने 2022 में ‘दृश्यम 2’ का हिंदी रीमेक लाकर फिर से लोगों का दिल जीत लिया. दूसरे पार्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया और अब फैन्स को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
जल्द ही, ‘दृश्यम 3’ में मोहनलाल और अजय देवगन दोनों अपने-अपने किरदारों में नजर आएंगे और एक बार फिर से अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद पार करते दिखेंगे. फिल्म इंडस्ट्री में इस सीरीज की सफलता ये साबित करती है कि एक अच्छी कहानी किसी भी भाषा में लोगों को जोड़ सकती है .
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 30, 2025, 15:15 IST
homeentertainment
बॉक्स ऑफिस पर इस मलयालम फिल्म ने बिखेरा जलवा, बजट से 15 गुना ज्यादा की कमाई…