जोधपुर में राजस्थान दिवस पर इन स्मारकों में घूमिए फ्री, नहीं लगेगा कोई पैसा, दिखेगी राज्य की संस्कृति की झलक

Last Updated:March 30, 2025, 15:25 IST
Jodhpur News: राजस्थान दिवस को लेकर पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल पर्यटकों को इस विशेष मौके पर राजकीय स्मारकों में प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा. पर्यटकों को घूमने के लिए कोई किराया नहीं देना होगाX
राजस्थान दिवस
हाइलाइट्स
राजस्थान दिवस पर जोधपुर में स्मारकों में निशुल्क प्रवेश मिलेगासांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 से 9 बजे तक जयनारायण व्यास स्मृति भवन में होंगेप्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकार राजस्थान की संस्कृति दिखाएंगे
जोधपुर:- राजस्थान घूमने आने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल कल राजस्थान दिवस के मौके पर राजकीय स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा, जिससे पर्यटकों को घूमने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा. आपको बता दें, राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य के अन्य जिलों की तरह सूर्य नगरी जोधपुर में भी आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को पर्यटन स्थलों पर निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है, इसके साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी किए गए हैं.
जोधपुर में होगा ये कार्यक्रमराजस्थान दिवस पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन जोधपुर की ओर से आज शाम 7 से 9 बजे तक जयनारायण व्यास स्मृति भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं शहर के राजकीय स्मारकों पर आगंतुकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. पर्यटन विभाग जोधपुर की उप निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया कि आज शाम 7 से 9 बजे के बीच ‘डेजर्ट सिफनी’ कार्यक्रम में भूंगर खान प्रस्तुति देंगे. इस दौरान कवि सम्मेलन भी होगा, जिसमें लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, धमचक मुलथानी, पूर्णिमा जायसवाल ‘अदा’ और विवेक पारीक भाग लेंगे।. सांस्कृतिक संध्या के सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना पर आधारित होंगे. इस आयोजन में जोधपुर विकास प्राधिकरण और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर सहयोगी हैं
सांस्कृतिक संध्या में प्रवेश निशुल्क रहेगा. वहीं पर्यटन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर लोकगीतों की प्रस्तुति एवं रोशनी की व्यवस्था की गई. इतना ही नहीं शहर के मंडोर, उम्मेद उद्यान, कायलाना झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकार चार घंटे तक राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाएंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 15:25 IST
homerajasthan
जोधपुर में राजस्थान दिवस पर इन स्मारकों में घूमिए फ्री, नहीं लगेगा कोई पैसा