Rajasthan
अब जालोर का जीरा गुजरात नहीं इस मंडी में बिक रहा अच्छे दाम में, किसान बोले- भाव भी बढ़िया…ले जाने का खर्चा भी बचा

02
सांचौर सहित आसपास के गांवों – जसवंतपुरा, भीनमाल, बागोड़ा और रामसीन के किसान अब अपनी उपज को स्थानीय मंडी में ही बेचने लगे हैं. मंडी प्रशासन द्वारा पारदर्शी नीलामी प्रणाली लागू करने के बाद किसान निश्चिंत होकर अपनी फसल ला रहे हैं. व्यापारियों की बढ़ती मांग और खरीदारों की होड़ के चलते बाजार में स्थिरता बनी हुई है. किसान बताते हैं कि पहले जब उन्हें उचित मूल्य नहीं मिलता था, तब वे मजबूरी में जीरे को कम दामों पर बेचते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.