हिंदू नववर्ष को लेकर उदयपुर में निकली भव्य वाहन रैली, गजब का दिखा उत्साह, महिलाएं भी हुईं शामिल

Last Updated:March 30, 2025, 11:12 IST
Udaipur News: हिंदू नववर्ष को लेकर उदयपुर में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है और इस बार भी शहर में भव्य वाहन रैली इस दौरान निकाली गई. इस रैली में 4000 से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए.X

वाहन रैली
हाइलाइट्स
उदयपुर में हिंदू नववर्ष पर भव्य वाहन रैली निकाली गईरैली में 4000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुएमहिलाओं को केसरिया साफा पहनाकर सम्मानित किया गया
उदयपुर:- हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस विशाल रैली में 4000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. वहीं कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को केसरिया साफा पहनाकर सम्मानित किया गया. रैली की शुरुआत फतहस्कूल से हुई और यह सूरजपोल, बापू बाजार, दिल्ली गेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल, लोक कला मंडल, मीरा गर्ल्स कॉलेज, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल और शक्ति नगर होते हुए नगर निगम टाउन हॉल पर समाप्त हुई. पूरे मार्ग में रैली का भव्य स्वागत किया गया और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया.
भजन संध्या का भी होगा आयोजनआपको बता दें, यह वाहन रैली हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का पहला चरण थी. कार्यक्रम के संयोजक परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज को जागरूक करना और एकजुटता का संदेश देना है. वहीं, इस रैली के माध्यम से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का भी निमंत्रण दिया गया है. दुलावत ने आगे बताया, कि इस विशाल रैली में विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों की टोलियां पहुंची, जिसमें शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पूरे मार्ग में जयकारों और भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी. वहीं, आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में कलश यात्रा और भजन संध्या का भी भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद है.
सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजामआपको बता दें इस विशाल आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए. आयोजकों ने इस भव्य रैली को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और प्रशासन का आभार व्यक्त किया. बता दें, उदयपुर शहर में हिंदू नव वर्ष को लेकर खास उत्साह देखा जाता है यहां पर लोग इस उत्सव की तैयारी को लेकर उत्साहित नजर आते हैं
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 11:12 IST
homerajasthan
उदयपुर में दिखा गजब का उत्साह, नववर्ष के मौके पर निकली विशाल वाहन रैली



