IPL: मलाइका अरोड़ा इस दिग्गज क्रिकेट स्टार को कर रहीं डेट? टशन में राजस्थान रॉयल्स के डग आउट में बैठीं थीं

Last Updated:March 31, 2025, 08:34 IST
Malaika Arora IPL: अर्जुन कपूर से तलाक के बाद मलाइक अरोड़ा का नाम अलग-अलग लोगों से जुड़ता रहता है. अब इस लिस्ट में अपने दौर के दिग्गज क्रिकेटर रहे राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगाकारा का नाम भी जुड़ चुका है.
मलाइका अरोड़ा और कुमार संगाकारा की डेटिंग की अफवाह
हाइलाइट्स
मलाइका अरोड़ा और कुमार संगाकारा की डेटिंग की चर्चाराजस्थान रॉयल्स को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं थीं एक्ट्रेसकुमार संगाकारा के बगल में बैठकर देखती रहीं पूरा मैच
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा रविवार रात आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करतीं नजर आईं. अब आप कहेंगे इसमें नया क्या है? बॉलीवुड सेलेब्स का स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट एन्जॉय करना या किसी टीम को सपोर्ट करना और सी नई बात है. लेकिन मलाइका अकेली नहीं थी. उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा भी मौजूद थे.
मलाइका को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में टीम के डगआउट में देखकर इंटरनेट पर तहलका मच चुका है. सोशषल मीडिया यूजर्स अपने-अपने तरीके से पूरे मामले को डिकोड कर रहे हैं. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में मौजूद मलाइका की तस्वीरें जब टीवी पर दिखाई गई तो उनके और कुमार संगाकारा की डेटिंग का हल्ला मच गया.
Malaika Arora, Sangakkara dating😳
— Rajat (@paanchatgoshti) March 30, 2025