पिता से झगड़कर घर छोड़कर चले गए थे लकी अली, गिटार संग लेकर बॉलीवुड की इस शख्यियत से मांगी हेल्प

Last Updated:March 31, 2025, 22:05 IST
संगीतकार राजेश रोशन ने बताया कि कैसे एक बार लकी अली अपने पिता और महान अभिनेता महमूद से झगड़े के बाद घर छोड़कर उनके पास सहायता लेने गए थे.
हाइलाइट्स
लकी अली को अपना दोस्त मानते राजेश रोशनदोनों ने कई प्रोजेक्ट पर साथ किया है कामअपना घर छोड़ने के बाद राजेश रोशन ने की लकी अली की हेल्प
नई दिल्लीः संगीतकार राजेश रोशन (Rajesh Roshan) ने हाल ही में मशहूर सिंगर लकी अली (Lucky Ali) के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात की और उन्हें ‘परिवार जैसा’ बताया. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे लकी एक बार अपने पिता, महान अभिनेता महमूद से झगड़े के बाद घर छोड़कर उनके पास शरण लेने चले गए थे.
रेडियो नशा के साथ बातचीत में राजेश से पूछा गया कि क्या लकी अली उनके हेल्पर के तौर पर काम करते थे? हालांकि, इस सवाल के जवाब में उन्होंने उन्हें ऐसा कहने से इनकार कर दिया और इसके बजाय उन्हें अपना दोस्त बताया. उन्होंने कहा, ‘लकी अली परिवार की तरह थे. वो और उनके पिता बहुत झगड़ते थे. महमूद एक गुस्सैल व्यक्ति थे और वह किसी की नहीं सुनते थे. लकी एक बार मेरे पास आए और कहा, ‘मैं घर छोड़कर चला गया हूं और वापस नहीं जा रहा हूं.’ उन्होंने मुझसे पूछा कि कहां जाना है और तब वो अपने गिटार के साथ थे. मैंने उनसे कहा कि मेरे साथ चलो. वह मेरे दोस्त थे, सहायक नहीं.’
राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरे गानों में दूसरे गिटारिस्टों के साथ गिटार बजाया. उस समय उन्होंने मेरे साथ बहुत काम किया.’ वहीं पहले की बातचीत में, लकी अली ने बताया था कि कैसे उनके पिता क्रिएटीविटी और आर्ट के मामले में ‘कभी भी उनकी अवधारणाओं से सहमत नहीं थे’. सिंगिंग के अलावा, लकी ने अभिनय में भी हाथ आजमाया था, लेकिन आम धारणा के विपरीत, फिल्म उद्योग में उनका गर्मजोशी से स्वागत नहीं किया गया. बल्कि उन सभी लोगों की ओर से उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उनके पिता के साथ काम किया था.
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझ पर अपना सारा गुस्सा निकाला. वे कहते थे कि तुम क्या करते हो, क्या तुम अभिनेता हो? क्या तुम सिगर हो? तुम अंग्रेजी में भूमिका क्यों करना चाहते हो और इस तरह की बातें.’ लकी अली यही है जिंदगी, सुर-द मेलोडी ऑफ लाइफ और कांटे जैसी फिल्मों में नजर आए. हालांकि, उन्हें ओ सनम, कितनी हसीन जिंदगी, आ भी जा आ भी जा और सफरनामा जैसे अपने सदाबहार गानों के लिए जाना जाता है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 31, 2025, 10:00 IST
homeentertainment
पिता से झगड़कर घर छोड़कर चले गए थे लकी अली, बॉलीवुड के इस शख्स से मांगी हेल्प