’18 मिनट के लिए बिजली गई, मोमबत्ती लेकर बैठ गईं’, रेखा गुप्ता सरकार ने आतिशी और AAP के हर सवाल का दिया जवाब – delhi power cut news rekha gupta government minister ashish sood response to atishi arvind kejriwal aam aadmi party

Last Updated:April 01, 2025, 20:36 IST
Delhi Power Cut News: दिल्ली में पावर कट को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्षी आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. अब रेखा गुप्ता सरकार में सीनियर मिनिस्टर आशीष सूद ने आतिशी…और पढ़ें
आशीष सूद ने पावर कट पर जानकारी दी है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक गर्मी ने अपना प्रचंड रूप नहीं दिखाया है. लेकिन, पावर कट को लेकर सियासी गर्मी अपने चरम पर है. इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी इसको लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर है. आतिशी ने पावर कट पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया था. वहीं, आप ने इसपर विरोध प्रदर्शन भी किया. अब रेखा गुप्ता सरकार को इसपर जवाब देना पड़ा है. दिल्ली के सीनियर मिनिस्टर आशीष सूद ने पावर कट पर आतिशी और आम आदमी पार्टी के हर सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 18 मिनट के लिए बिजली गई और आतिशी मोमबत्ती लेकर बैठ गईं.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पावर कट को लेकर आम आदमी पार्टी झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा, ‘आतिशी कहती हैं कि दिल्ली की जनता जनरेटर भूल चुकी थी तो उनके घर में जनरेटर क्यों लगाया गया. फेक अकाउंट्स का सहारा लेकर केजरीवाल और नेता प्रतिपक्ष आतिशी झूठ फैला रही हैं. बिजली से हर व्यक्ति का जुड़ाव है. अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है. मुकुल शर्मा अकाउंट 4 फॉलोवर हैं. IT डिपार्टमेंट फेक अकाउंट के जरिए झूठा नारेटिव फैलाया जा रहा है.’ बता दें कि दिल्ली में कथित पावर कट पर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है.
…फिर जेनरेटर क्यों?आशीष सूद ने आगे कहा कि अगर उनके वक्त बिजली अच्छी आती थी तो शीशमहल में UPS और जनरेटर क्यों थे? क्योंकि आतिशी के घर और पूर्व स्पीकर के घर जेनरेटर थे. उन्होंने कहा कि रख-रखाव के लिए बिजली कटौती होती है वो न हो सके इसलिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. फेक अकाउंट के जरिए दंगे कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि BNS की धाराओं के तहत ऐसे अकाउंट्स पर कार्रवाई जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों के दौरान एक घंटे से ज्यादा का पावर कट हुआ है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 01, 2025, 20:30 IST
homedelhi-ncr
’18 मिनट के लिए बिजली गई, मोमबत्ती लेकर बैठ गईं’, आतिशी के सवाल पर करारा जवाब